फवाद कभी भी ‘एमएस धोनी...’ का हिस्सा नहीं थे: निर्माता

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 08, 2016 12:49PM
फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के निर्माताओं ने कहा है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान कभी भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे। इसके साथ ही निर्माताओं ने उन खबरों को खारिज कर दिया है।
मुंबई। फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के निर्माताओं ने कहा है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान कभी भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे। इसके साथ ही निर्माताओं ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि फिल्म से फवाद की भूमिका को हटा दिया गया है।
ऐसी खबरें आ रही थी कि पाकिस्तानी अभिनेता फिल्म में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की भूमिका निभा रहे हैं और उनकी भूमिका को उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर हंगामा होते देख फिल्म के रिलीज होने से पहले हटा दिया गया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़