ग्रैमी विजेता रिकी केज कर्नाटक विधानसौध में देंगे प्रस्तुति

Grammy winner Ricky Kej to perform at Vidhan Soudha
[email protected] । Sep 22 2017 1:22PM

ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज विधानसौध में छह अक्तूबर को प्रस्तुति देंगे। देश के किसी भी विधानमंडल परिसर के भीतर प्रस्तुति देने वाले वह पहले भारतीय होंगे। इमारत के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम हो रहा है।

बेंगलूरू। ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज विधानसौध में छह अक्तूबर को प्रस्तुति देंगे । देश के किसी भी विधानमंडल परिसर के भीतर प्रस्तुति देने वाले वह पहले भारतीय होंगे। इमारत के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘विधानसौध में प्रस्तुति देने का सपना रहा है। बचपन में यहां पिता के साथ यहां की वास्तुकला देखने आता था और यहां बिताए हर पल का मैंने आनंद लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब विधानसौध के दर पर पस्तुति देने का मेरा सपना पूरा हो गया। ऐसा करना सम्मान की बात है और मुझे अनुमति देने के लिए मैं विधानपरिषद सभापति डी एच शंकरमूर्ति और सिद्धारमैया सरकार का आभारी हूं।’’ केज ने कहा कि ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद दो शख्सियतों- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात ने उनकी जिदंगी बदल दी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़