म्यूजिक वीडियो एल्बम ‘इश्क’ के लिए साथ काम कर रहे हैं हरिहरन और घोष

लोकप्रिय गायक हरिहरन और संगीतकार बिक्रम घोष एल्बम ‘इश्क’ के लिए साथ काम कर रहे हैं।इसके गीतों के लिए संगीत घोष ने और आवाज राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हरिहरन ने दी है।इसमें छह रुमानी गीत होंगे।
कोलकाता। लोकप्रिय गायक हरिहरन और संगीतकार बिक्रम घोष एक म्यूजिक वीडियो एल्बम ‘इश्क’ के लिए साथ काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग कोलकाता में अलग-अलग स्थानों पर की जा रही है। हरिहरन और घोष पहली बार एक साथ किसी एल्बम के लिए काम कर रहे हैं। इसके गीतों के लिए संगीत घोष ने और आवाज राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हरिहरन ने दी है।। इसमें छह रुमानी गीत होंगे।
इसे भी पढ़ें: मिर्जापुर की 'बीना भाभी' का नये साल पर बोल्ड संदेश, जबरदस्ती में मजा नहीं है!
घोष ने हरिहरन की तारीफ करते हुए कहा कि वह तुरंत ही उनके साथ काम करने को तैयार हो गए थे। उन्होंने बताया कि सभी गीत हरिहरन के मुम्बई स्थित स्टूडियो में रिकॉर्ड किए गए हैं। यह ‘वैलेंटाइन डे’ (14 फरवरी) पर रिलीज होगी।
अन्य न्यूज़












