घुटने की चोट से उबर रहे हैं ऋतिक रोशन, चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी

Hrithik Roshan
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रतिनिधि ने कहा, ऋतिक के घुटने में चोट लगी है। वह शूटिंग नहीं कर रहे थे, लेकिन वॉर 2 के गाने की रिहर्सल के दौरान उन्हें यह चोट लगी। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

अभिनेता ऋतिक रोशन के घुटने में चोट लगी है और चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। अभिनेता के प्रतिनिधि ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में ऋतिक को अभिनेता-फिल्मकार देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में छड़ी के सहारे चलते हुए देखा गया था।

प्रतिनिधि ने कहा, ऋतिक के घुटने में चोट लगी है। वह शूटिंग नहीं कर रहे थे, लेकिन वॉर 2 के गाने की रिहर्सल के दौरान उन्हें यह चोट लगी। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

ऋतिक की अगली फिल्म वॉर 2 है, जिसका निर्देशन देब मुखर्जी के बेटे एवं फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्मकार देब मुखर्जी का 83 वर्ष की आयु में मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़