'सारा बोझ राज्यों पर पड़ेगा', G Ram G Bill पर बोले अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश की नकल कर रहा है केंद्र

Akhilesh Yadav
ANI
अंकित सिंह । Dec 16 2025 7:44PM

संसद प्रमुख ने कहा कि इसका नाम बदलने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। दिल्ली सरकार (केंद्र में) उत्तर प्रदेश सरकार की नकल कर रही है; उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सबसे ज्यादा बार योजनाओं का नाम बदलने का रिकॉर्ड है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को वीबी-जी राम जी विधेयक की आलोचना करते हुए दावा किया कि यह विधेयक राज्य सरकारों पर "पूरा बोझ" डालेगा। एएनआई से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नए विधेयक के तहत 60:40 के अनुपात में निधि के बंटवारे से केंद्र और राज्यों के बीच टकराव पैदा होगा। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एमजीएनआरईजीए) का नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की नकल कर रही है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा की यह पुरानी आदत..., अखिलेश यादव ने MGNREGA के नाम बदलने को लेकर कसा तंज

यादव ने कहा कि राजनीति और योजनाएं ऐसी होनी चाहिए जिनसे जनता को लाभ हो। एमजीएनआरईजीए के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर मिलते थे...आप सारा बोझ राज्य सरकारों पर डाल देंगे; राज्य सरकारें इसे केंद्र सरकार पर डाल देंगी। कई राज्यों को अभी तक एमजीएनआरईजीए के लिए धनराशि नहीं मिली है। उत्तर प्रदेश सरकार अपने आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है। राज्य सरकारें हेरफेर कर रही हैं। तो आप क्या करना चाहते हैं? ये योजनाएं मुख्यमंत्रियों की समस्याओं का समाधान कैसे करेंगी? ये मुख्यमंत्रियों और राज्य सरकार दोनों के लिए समस्याएं पैदा करेंगी।

संसद प्रमुख ने कहा कि इसका नाम बदलने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। दिल्ली सरकार (केंद्र में) उत्तर प्रदेश सरकार की नकल कर रही है; उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सबसे ज्यादा बार योजनाओं का नाम बदलने का रिकॉर्ड है। विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, या वीबी-जी राम-जी विधेयक, में भगवान राम का नाम होने के कारण अखिलेश यादव ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या यह केंद्र सरकार का राम राज्य का विचार है?

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने मृतक बीएलओ के परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की; मतपत्र आधारित चुनाव पर दिया जोर

उन्होंने कहा कि सुना है कि अब सपा नेताओं के खिलाफ भी ईडी, सीबीआई और आईटी एजेंसियों की कार्रवाई शुरू होने वाली है। तो क्या यह 'राम राज्य' उन राज्यों में अपनी एजेंसियों को सक्रिय करने के बारे में है जहां चुनाव होने वाले हैं? यदि इसका नाम बदला गया है, तो मेरठ के सांसद अरुण गोविल, जिन्होंने भगवान राम की भूमिका निभाई थी, की सीट प्रधानमंत्री के बगल में (संसद में) आवंटित की जानी चाहिए। विपक्ष ने योजना का नाम बदलने और महात्मा गांधी का नाम हटाने के लिए विधेयक की आलोचना की है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अन्य विपक्षी सांसदों के साथ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़