बिहार में टैक्स फ्री होगी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30‘

hrithik-roshan-s-film-super-30-will-be-tax-free-in-bihar
[email protected] । Jul 16 2019 12:49PM

गत शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ पटना शहर के एक सिनेमाघर में उक्त फिल्म देखकर निकले सुशील से पत्रकारों द्वारा ‘सुपर 30’ फिल्म को कर मुक्त किए जाने को लेकर पूछे एक प्रश्न पर उन्होंने कहा था कि वे इस मामले को देखेंगे।

पटना। बिहार सरकार ने गणितज्ञ आनन्द कुमार की संस्था सुपर-30 पर केंद्रित हिंदी फिल्म  सुपर-30” को 16 जुलाई से पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने फिल्म  सुपर-30  को 16 जुलाई यानि कल से पूरे राज्य में मुक्त करने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें: Super 30 की गौरवगाथा तो खूब सुनी होगी, आइए डालते हैं आनंद कुमार से जुड़े विवादों पर नजर

गत शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ पटना शहर के एक सिनेमाघर में उक्त फिल्म देखकर निकले सुशील से पत्रकारों द्वारा ‘सुपर 30’ फिल्म को कर मुक्त किए जाने को लेकर पूछे एक प्रश्न पर उन्होंने कहा था कि वे इस मामले को देखेंगे।

इसे भी पढ़ें: Super 30 की गौरवगाथा तो खूब सुनी होगी, आइए डालते हैं आनंद कुमार से जुड़े विवादों पर नजर

आनंद कुमार पर बनी तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आनंद का किरदार सिने अभिनेता ऋतिक रोशन ने निभाया है। आनंद वर्षों से गरीब बच्चों को अपनी संस्था सुपर 30 में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए कोचिंग देते हैं और उनकी संस्था में पढ़े बच्चों के आईआईटी सहित अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थाओं में प्रवेश पाने पर देश के साथ विदेश में भी आनंद और उनकी संस्था चर्चा में रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़