मैं अपनी मां से डरता हूं: टाइगर श्राफ

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 09, 2016 5:23PM
टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों में एक साथ कई गुंडों की धुनाई कर सकते हैं, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें अपनी मां से बहुत डर लगता है। रेमो की फिल्म में टाइगर श्राफ ने असाधारण क्षमताओं वाले सुपरमैन की भूमिका निभाई है।
मुंबई। टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों में एक साथ कई गुंडों की धुनाई कर सकते हैं, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें अपनी मां से बहुत डर लगता है। जैकी श्रॉफ और आयशा के बेटे टाइगर श्रॉफ का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ के सुपरहीरो और उनके बीच केवल एक ही समानता है और वह है कि दोनों ही अपनी मां की बात सुनते हैं।
टाइगर ने बताया, ''मैं घर से बाहर काफी काम करता हूं। मेरे घर में मेरी मां सुपर हीरो हैं। एक तरह से मैं अपने किरदार जैसा हूं। इस फिल्म का सुपरहीरो और मैं दोनों ही मां से डरते हैं। वे जो कुछ भी कहती हैं मैं वह सुनता हूं। वह मुझसे भी ताकतवर हैं।’’ रेमो डिसूजा की इस फिल्म में टाइगर श्राफ ने असाधारण क्षमताओं वाले सुपरमैन की भूमिका निभाई है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़