Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor की फिल्म 'नादानियां' को नेटिजन्स ने कहा माइंडलेस, ऋतिक रोशन की माँ पिंकी ने भी जताई सहमति

Ibrahim Ali Khan
Instagram
एकता । Mar 11 2025 12:42PM

यह सब तब शुरू हुआ जब फ्रेडी बर्डी ने फिल्म की समीक्षा साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसपर पिंकी ने रिप्लाई किया। कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की तरह, ऋतिक रोशन की मां, पिंकी रोशन ने भी इस आकलन से सहमति जताते हुए लिखा, ‘इस मजेदार समीक्षा से पूरी तरह सहमत हूं, हालांकि मुझे इब्राहिम अली खान पसंद आया।’

पिछले शुक्रवार को इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' रिलीज हुई, जो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी और मुख्य कलाकारों की एक्टिंग को बेहद ही खराब समीक्षा मिली। अब अभिनेता ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने भी सामने आकर फिल्म की आलोचना की है।

यह सब तब शुरू हुआ जब फ्रेडी बर्डी ने फिल्म की समीक्षा साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसपर पिंकी ने रिप्लाई किया।

फ्रेडी बर्डी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'दो चीजें मुझे नादानियां की समीक्षा लिखने से तुरंत अयोग्य ठहराती हैं। एक, मैं अपने बीसवें दशक में नहीं हूं। और दूसरा, मेरे पास दिमाग है। उस छोटी सी बात को दूर करने के बाद, मुझे यह तथ्य पसंद आया कि हम धीरे-धीरे दिमागहीन रोमांटिक कॉमेडी की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें दिमागहीन होने पर पूरा जोर दिया गया है।'

इसे भी पढ़ें: तलाक के खबरों के बीच गोविंदा ने कहा- 'मन तो करता है खुद को शीशे में देखकर थप्पड़ मारुं', बॉलीवुड ने मेरे खिलाफ साजिशें रची हैं

इसमें आगे लिखा था, 'नादानियां की शुरुआत ऐसे होती है जैसे यह स्टूडेंट ऑफ द ईयर पार्ट थ्री हो। फिर, इसके ग्राफिक्स क्रेजी रिच एशियन क्षेत्र में भटक जाते हैं। अमीर लोगों को सिंघानिया, जयसिंह और ओबेरॉय कहा जाता है। गरीब लोगों के उपनाम मेहता, वागले और बर्डी हैं। अमीर लोगों के पास पैसा हो सकता है, लेकिन उनके पास कभी खुशी नहीं होती। गरीब लोगों के पास नोएडा का पता है, लेकिन उनकी मां के रूप में खूबसूरत दीया मिर्जा भी हैं और वे खुश हैं। अमीर लोग सुनील शेट्टी की तरह फर्श से छत तक काले सूट पहनते हैं और पुरुष उत्तराधिकारी चाहते हैं। गरीब लोग डॉक्टर हैं, और वे नोएडा में रहते हैं। आज मुझे एक गरीब डॉक्टर दिखाओ, और मैं नादानियां तीन बार देखूंगा।'

अंत में उन्होंने लिखा, 'नादानियां का खूबसूरत हिस्सा यह है कि यह किसी भी तरह की मौलिकता से पूरी तरह दूर है। मुझे इब्राहिम अली खान पसंद आया क्योंकि आपको एक में दो अभिनेता मिलते हैं: सैफ अली खान के दृश्य और संजय दत्त की आवाज। अंत में, मैं नेटफ्लिक्स की सराहना करता हूं। जब आप दर्शकों को नादानियां जैसी चीजें दे सकते हैं तो सेक्रेड गेम्स, जामताड़ा, डार्लिंग्स और दिल्ली क्राइम जैसे शानदार काम क्यों करें। इसे अपने जोखिम पर देखें।'

इसे भी पढ़ें: Tejasswi Prakash ने नहीं बल्कि इस प्रतियोगी ने जीता Celebrity MasterChef के पहले सीजन का खिताब

कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की तरह, ऋतिक रोशन की मां, पिंकी रोशन ने भी इस आकलन से सहमति जताते हुए लिखा, ‘इस मजेदार समीक्षा से पूरी तरह सहमत हूं, हालांकि मुझे इब्राहिम अली खान पसंद आया।’ शौना गौतम द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित, नादानियां में जुगल हंसराज, दीया मिर्जा, महिमा चौधरी और सुनील शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़