रिलीज हुई ईशान खट्टर-अनन्या पाण्डेय की ‘खाली पीली’, इस थियेटर में उठाए मूवी का मजा

khali peeli

गुरुग्राम के ड्राइव-इन-थियेटर में ईशान खट्टर-अनन्या पाण्डेय की ‘खाली पीली’ रिलीज हुई।निर्देश मकबूल खान ने कहा, “इस महामारी के समय में जी समूह ने यह योजना बनाई ताकि लोग अपनी गाड़ियों में आराम से बैठ कर, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए फिल्म देख पाएं।

मुंबई। अभिनेता ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय की फिल्म ‘खाली पीली’ शुक्रवार को गुड़गांव के एक ड्राइव-इन-थियेटर में रिलीज हुई। कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से ही देश भर में सिनेमाघर बंद हैं और इनके खुलने को लेकर अनिश्चितताओं के बीच ‘खाली पीली’ड्राइव-इन-थियेटरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन गई।

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स मामला:धर्मा प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर को छह अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

निर्देश मकबूल खान ने कहा, “इस महामारी के समय में जी समूह ने यह योजना बनाई ताकि लोग अपनी गाड़ियों में आराम से बैठ कर, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए फिल्म देख पाएं।” गुड़गांव के ड्राइव-इन-थियेटर में शनिवार को फिल्म के दो और रविवार को तीन शो आयोजित किए जाएंगे। फिल्मनिर्माता अली अब्बास जफर की फिल्म ‘खाली पीली’ दो अक्टूबर को जी प्लेक्स पर भी रिलीज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़