बिना स्टार वाली फिल्म के लिए निर्माताओं को राजी करना मुश्किल: अग्निहोत्री

[email protected] । Apr 7 2016 1:16PM

विषय वस्तु आधारित फिल्मों को आजकल भले ही दर्शकों का प्यार मिल रहा हो लेकिन फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री का मानना है कि बिना स्टार वाली फिल्म के लिए निर्माताओं को राजी करना अभी भी एक चुनौतीपूर्ण काम है।

मुंबई। विषय वस्तु आधारित फिल्मों को आजकल भले ही दर्शकों का प्यार मिल रहा हो लेकिन फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री का मानना है कि बिना स्टार वाली फिल्म के लिए निर्माताओं को राजी करना अभी भी एक चुनौतीपूर्ण काम है। विवेक ने बताया, ‘‘अगर आपकी फिल्म में स्टार नहीं है तो आपकी ओर कोई नहीं देखेगा। अगर आपने फिल्म में सनी लियोन को रखा है तो आपको सैकड़ों डॉलर मिल जाएंगे लेकिन अगर आपके पास कहने के लिए एक ईमानदार कहानी है तो निर्माता खोजना मुश्किल है। जिस समय में हम लोग रह रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण समय है।’’

अपनी आने वाली फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ को प्रदर्शित करने की तैयारी में लगे विवेक का मानना है कि बिना स्टार वाली एक पटकथा को लेकर निर्माताओं को राजी करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने बताया, ‘‘आज की तारीख में लोगों को चेहरा चाहिए–– स्टारों से एक फिल्म चलती है। विवेक के खाते में 2005 में आयी ‘चॉकलेट’, ‘दन दना दन गोल’ और ‘हेट स्टोरी’ जैसी फिल्में शामिल है। ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ फिल्म 13 मई को प्रदर्शित होने वाली है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़