Jaya Bachchan ने अक्षय कुमार की फिल्म Toilet: Ek Prem Katha का उड़ाया मजाक, जमकर हुईं ट्रोल

Jaya Bachchan
ANI And Instagram
एकता । Mar 20 2025 3:09PM

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, 'अभी आप नाम भी देखेंगे तो मैं ऐसी पिक्चर खुद कभी ना देखने जाऊं। टॉयलेट: एक प्रेम कथा, ये कोई नाम है? ये कोई शीर्षक है? कृपया बताएं आप लोगो में से कितने लोग इस तरह हैं, जो इस टाइटल की फिल्म देखने जायेंगे? अभी इतने लोग में 4 लोग हाथ उठा रहे हैं, बहुत दुखद है।' उन्होंने आगे कहा, 'आजकल तो राजनीतिक पार्टियां भी फिल्में बना रही हैं।'

दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन एक बार फिर अपने बयान के कारण विवादों में आ गई हैं। इस बार अभिनेत्री ने 2017 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के नाम का मजाक उड़ाया। जया ने एक कार्यक्रम में कहा कि वह ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखेंगी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को फ्लॉप करार दिया।

इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम के दौरान, जब साक्षात्कारकर्ता ने टॉयलेट: एक प्रेम कथा का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे फिल्में सत्ताधारी पार्टी के अभियानों से जुड़ी हुई हैं, तो समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, 'अभी आप नाम भी देखेंगे तो मैं ऐसी पिक्चर खुद कभी ना देखने जाऊं। टॉयलेट: एक प्रेम कथा, ये कोई नाम है? ये कोई शीर्षक है? कृपया बताएं आप लोगो में से कितने लोग इस तरह हैं, जो इस टाइटल की फिल्म देखने जायेंगे? अभी इतने लोग में 4 लोग हाथ उठा रहे हैं, बहुत दुखद है।' उन्होंने आगे कहा, 'आजकल तो राजनीतिक पार्टियां भी फिल्में बना रही हैं।'

इसे भी पढ़ें: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की Sikandar इस दिन सिनेमाघरों में आएगी, फिल्म के रनटाइम की जानकारी भी सामने आई

जया के बयान कई लोगों की भौंहें तन गईं। कई लोगों ने आगे आकर अभिनेत्री पर निशाना साधा। एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया, 'टॉयलेट वास्तव में एक अच्छी फिल्म थी! इसने एक ऐसे विषय पर जागरूकता लाई, जिसके बारे में सार्वजनिक रूप से शायद ही कभी बात की जाती है और अक्षय इसमें बहुत मज़ेदार थे। मुझे लगता है कि यह एक हिट भी थी।' एक अन्य नाराज़ प्रशंसक ने लिखा, 'कितना हास्यास्पद है। वह फिल्म भारत में गांवों में जीवित रहने वाली महिलाओं की परेशानियों का एक बड़ा संदेश थी। उनके जैसे लोगों का जीवन आलीशान होता है और वे बात करते हैं। अक्षय ने बहुत अच्छा काम किया।'

तथ्य बताते हुए, एक नेटिजन ने शेयर किया, 'यह फ्लॉप नहीं थी, यह बॉक्स ऑफिस पर हिट थी।' जबकि एक टिप्पणी में लिखा था, 'जिनके पास शौचालय नहीं था, उनके लिए इस फिल्म ने एक अंतर बनाया।'

इसे भी पढ़ें: Instagram से शुरू हुई थी Sobhita Dhulipala और Naga Chaitanya की लव स्टोरी, फैन का एक सवाल था इसकी वजह

₹75 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर टॉयलेट: एक प्रेम कथा को न केवल शानदार समीक्षा मिली, बल्कि इसने दुनियाभर में ₹311.5 करोड़ का कलेक्शन भी किया। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि फिल्म ने चीन में भी कामयाबी की बुलंदियों को छुआ। इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, यह उस समय अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई, इसके अलावा 2017 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़