Urvashi Rautela के बारे में पत्रकार ने फैलाई गलत अफवाह, भड़की अभिनेत्री ने भेजा लीगल नोटिस

उर्वशी रौतेला द्वारा शेयर की गयी दूसरी तस्वीर उम्र संधू नाम के पत्रकार के ट्वीट का स्क्रीनशॉट है। उमैर संधू ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया था कि यूरोप में फिल्म 'एजेंट' के एक आइटम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान अखिल अक्केनी ने उर्वशी को परेशान किया।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक पत्रकार को उनके बारे में कथित रूप से झूठी अफवाहें फैलाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उर्वशी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में अभिनेत्री ने लिखा, 'मेरी कानूनी टीम द्वारा मानहानि कानूनी नोटिस दिया गया है। आप जैसे अभद्र पत्रकार आपके नकली/हास्यास्पद ट्वीट्स से निश्चित रूप से नाराज हैं। आप मेरे आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं। और हां, आप बहुत इममैच्योर किस्म के पत्रकार हैं, जिसने मुझे और मेरे परिवार को बेहद असहज कर दिया।'
इसे भी पढ़ें: Aishwarya Rai के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Aaradhya Bachchan, हैदराबाद के एक इवेंट में लेंगी हिस्सा
उर्वशी रौतेला द्वारा शेयर की गयी दूसरी तस्वीर उम्र संधू नाम के पत्रकार के ट्वीट का स्क्रीनशॉट है। उमैर संधू ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया था कि यूरोप में फिल्म 'एजेंट' के एक आइटम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान अखिल अक्केनी ने उर्वशी को परेशान किया। इतना ही नहीं उम्र ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि उर्वशी के अनुसार अखिल एक इममैच्योर किस्म के अभिनेता हैं और वह उनके साथ काम करने में असहज महसूस कर रही थी।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: Katrina Kaif प्रेग्नेंट हैं? सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल गरमाया, Arpita Khan की ईद पार्टी में शामिल हुई थी अभिनेत्री
उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ने अभी हाल ही में वाल्टेयर वीरय्या से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया है। अब अभिनेत्री जल्द ही अभिनेता राम पोथिनेनी के साथ एक पैन-इंडिया फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह रणदीप हुड्डा के साथ 'इंस्पेक्टर अविनाश' में भी दिखाई देंगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़












