जुनैद खान की Loveyapa, हिमेश रेशमिया की Badass Ravi Kumar बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पायी कमाल, देखें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Loveyapa
Instagram
रेनू तिवारी । Feb 11 2025 3:33PM

जहां दर्शकों के लिए पुरानी फिल्में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही हैं, वहीं लवयापा, बदमाश रवि कुमार, देवा, विदामुयार्ची और थंडेल जैसी नई फिल्में सिनेमाघरों में चल रही हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर फिल्में सोमवार की परीक्षा पास नहीं कर पाईं। आइए यहां इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

जहां दर्शकों के लिए पुरानी फिल्में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही हैं, वहीं लवयापा, बदमाश रवि कुमार, देवा, विदामुयार्ची और थंडेल जैसी नई फिल्में सिनेमाघरों में चल रही हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर फिल्में सोमवार की परीक्षा पास नहीं कर पाईं। आइए यहां इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

बदमाश रवि कुमार

हिमेश रेशमिया स्टारर बदमाश रवि कुमार अपने डायलॉग की वजह से रिलीज से पहले काफी चर्चा में रही। फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई भी की, लेकिन दूसरे दिन से फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। पहले दिन बदमाश रवि कुमार ने 2 करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए, तीसरे दिन 1 करोड़ 40 लाख रुपये की कमाई की। यह फिल्म सोमवार की परीक्षा में पूरी तरह फेल हो गई। चौथे दिन फिल्म सिर्फ 60 लाख रुपये ही कमा सकी। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 6 करोड़ 75 लाख रुपए हो गया है।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | रकुल प्रीत सिंह कैसे हुईं जिम इंजरी से रिकवर? अंबानी परिवार की छोटी बहू ने सहेलियों संग दिखाया स्वैग

लवयापा

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा भी दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही है। यह फिल्म टिकट खिड़की पर बहुत कम कमाई कर रही है। पहले दिन इसने 1 करोड़ 15 लाख रुपए, दूसरे दिन 1 करोड़ 65 लाख रुपए, तीसरे दिन 1 करोड़ 75 लाख रुपए कमाए। यह फिल्म सोमवार के टेस्ट में भी फेल हो गई। सोमवार को फिल्म ने 60 लाख रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 5 करोड़ 15 लाख रुपए हो गया है।

इसे भी पढ़ें: Mamta Kulkarni ने नाराजगी के बाद महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया

देवा

शाहिद कपूर की देवा भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। फिल्म ने पहले हफ्ते में सिर्फ 28.4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की हालत डांवाडोल है। 11वें दिन इस फिल्म ने 50 लाख रुपए कमाए। कुल कलेक्शन 32.25 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

विदामुयार्ची

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची पहले दिन अच्छी कमाई करने में सफल रही। हालांकि, दूसरे दिन से फिल्म के कलेक्शन उतने अच्छे नहीं रहे। यह फिल्म सोमवार का टेस्ट भी पास नहीं कर पाई। पांचवें दिन इस फिल्म ने सिर्फ तीन करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 65.25 करोड़ रुपए हो गई है।

थांडेल

नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म थांडेल 50 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। फिल्म टिकट खिड़की पर संतोषजनक कारोबार कर रही है। चौथे दिन इस फिल्म ने चार करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब 41.1 करोड़ रुपए हो गई है।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

All the updates here:

अन्य न्यूज़