TV जगत से बुरी खबर, नहीं रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के Dr. Haathi

kavi kumar azad pass away
[email protected] । Jul 9 2018 2:12PM

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवी कुमार आज़ाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवी कुमार आज़ाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सीने में तेज दर्द के बाद उन्हें मुंबई के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

कवी कुमार आज़ाद आमिर खान की फिल्म मेला और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के साथ फंटूश जैसी फिल्मों में भी कम किया था। आर जे आलोक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी शेयर की।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोटे पर्दे का पॉपुलर शो है। कवि कुमार आजाद काफी लंबे समय से शो से जुड़े हुए थे। इस शो का हर किरदार अपने आप में खास है। टप्पू सेना, मास्टर भिड़े, बबीता जी, बाबू जी, सोढ़ी और सबके साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली दया बेन। यह शो हर किसी का फेवरेट है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़