Pathan Controversy के बीच King Khan ने रखा #AskSRK सेशन, फैंस को दिए सवालों के मजेदार जवाब

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता की फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। इतना ही नहीं लोगों ने इस फिल्म को बैन तक करने की मांग कर दी है। इसके अलावा कुछ लोगों ने फिल्म बैन नहीं होने पर थिएटर फूक देने की धमकी भी दे दी है। दरअसल, हाल ही में फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ था, जिसमें दीपिका पादुकोण बड़े ही सेक्सी लुक्स में नजर आयीं। इस गाने में दीपिका की भगवा बिकिनी और उनके अश्लील डांस मूव पर लोगों ने विवाद शुरू कर दिया, जो देखते ही देखते चर्चा का मुद्दा बन गया।
पठान को बैन करने की लगातार मांग के बीच शाहरुख़ खान बड़े ही पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। अभिनेता शांत रहकर अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे हैं और उन्होंने लोगों से ऐसे मुद्दों को नजरअंदाज करने की मांग भी की। विवादों के बीच शाहरुख़ ने 17 दिसंबर को ट्विटर पर ‘आस्क एसआरके’ सेशन रखा। इस सेशन में लोगों ने अभिनेता से सवाल किए और किंग खान ने भी दिल खोल के इन सभी सवालों के जवाब दिए।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Abdu Rozik के गेम का Teaser आया सामने, घर से बाहर निकलते ही Live जाकर Fans का किया शुक्रिया
‘आस्क एसआरके’ सेशन में फैंस ने अभिनेता से सवाल किया कि उनके बच्चे किस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। इसके जवाब में शाहरुख़ ने लिखा कि अभी तो हम सभी अवतार को लेकर उत्साहित हैं। एक फैंस ने अभिनेता से पूछा कि वह अरिजीत सिंह के बारे में क्या सोचते हैं। इसके जवाब में उन्होंने लिखा, 'वह एक जेम है, अगला गाना उन्हीं की आवाज में है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा।' एक व्यक्ति ने अभिनेता से पठान के पहले दिन की कमाई को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने लिखा कि वह अनुमान के बिजनेस में नहीं हूं। शाहरुख़ ने लिखा, 'मैं आपका मनोरंजन और आपके चेहरे पर स्माइल लाने के बिजनेस में हूं।'
Arijit is a gem. Next song uski awaaz mein hai hope u will all like it. #Pathaan https://t.co/O27y5vTeW4
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
इसे भी पढ़ें: सुपरहिट हुआ Pathaan का गाना Besharam Rang! 5 दिनों में 100 मिलियन से अधिक बार देखा गया सॉन्ग
फैंस ने अभिनेता से मजेदार सवाल भी किए, जिसके जवाब शाहरुख़ ने भी बड़े मजेदार अंदाज में दिए। एक यूजर ने लिखा, 'सर, पहले दिन पॉपकॉर्न फ्री करवा दो'। इसके जवाब में अभिनेता ने लिखा, 'घर से खाना खाकर जाना पॉपकॉर्न की जरूरत नहीं पड़ेगी।' एक ने लिखा, 'सर, मौसम ज्यादा दिन तक मत बिगाड़ना कपड़े सुखाने होते हैं।' इसका मजेदार जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा, 'हां, मैं ध्यान रखूंगा नहीं तो कपड़े किचन में टांग लेना।' एक यूजर ने अभिनेता से उनकी पसंद शायरी के बारे में पूछा, इसके जवाब में शाहरुख़ ने लिखा, 'खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले... खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।'
Ghar se khaana kha ke jaana popcorn ki zarurat nahi padhegi…#Pathaan https://t.co/xWXSLqFh21
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
Oh yeah will keep that in mind otherwise kitchen mein taang lena #Pathaan https://t.co/UVZzSQoGbb
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
अन्य न्यूज़