इंतजार हुआ खत्म! वो घड़ी आ गई, जानें कब रिलीज हो रही है मिर्जापुर 2 सहित ये वेब सीरीज

know-when-this-web-series-including-mirzapur-2-is-being-released
रेनू तिवारी । Feb 28, 2020 3:27PM
भारत में नेटफ्लिक्स, जियो, अमेज़न प्राइम वीडियो, ऑल्ट बालाजी ऐसी कई सारे प्लेटफॉर्म हैं। इन प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज है जिनका स्तर बॉलीवुड से काफी ऊंचा है। यहां बॉलीवुड के सिद्धांतों पर नहीं बल्कि सोच और सच्चाई पर फिल्में और वेब सीरीज बनती हैं।

धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस की भीड़ कम हो रही है। जब कोई बड़ी फिल्म आती है तभी आजकल दर्शक सिनेमाघरों की ओर जाते हैं। इसका पीछे बॉलीवुड की फिल्मों की खराब कहानी और ओटीटी (Over-the-top media services) एक बड़ा कारण है। ओटीटी की लोकप्रियता भारत सहित दुनियाभर में बढ़ती जा रही है। भारत में नेटफ्लिक्स, जियो, अमेज़न प्राइम वीडियो, ऑल्ट बालाजी ऐसी कई सारे प्लेटफॉर्म हैं। इन प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज है जिनका स्तर बॉलीवुड से काफी ऊंचा है। यहां बॉलीवुड के सिद्धांतों पर नहीं बल्कि सोच और सच्चाई पर फिल्में और वेब सीरीज बनती हैं। आइये आपको बताते हैं कि आपकी फेवरेट वेब सीरीज कब आने वाली हैं-

इसे भी पढ़ें: Mentalhood Official Trailer: लंबे समय बाद करिश्मा कपूर का कमबैक

मिर्जापुर 2 : कई दिग्गज कलाकारों से भरी अमेज़न प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। फैंस मिर्जापुर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मिर्जापुर का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है। वेब सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि 16 अप्रैल के आस-पास में मिर्जापुर का दूसरा सीजन अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।

दिल्ली क्राइम 2 : 16 दिसंबर 2012 में हुई दिल्ली की सबसे भयानक घटना जिसने पूरे देश को हिला दिया था। चलती बस में एक लड़की के साथ 6 दरिंदो ने दरिंदगी की थी। मीडिया ने उस लड़की को निर्भया का नाम दिया। निर्भया केस पर बनी वेब सीरीज दिल्ली क्राइम के दूसरे पार्ट का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। दूसरे सीज़न के रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है अभी लेकिन शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो दिल्ली क्राइम 2 मार्च-अप्रैल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

द फैमिली मैन 2 : बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी की 2019 में आयी वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब लोगों को बेसब्री से वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन 2' का इंतजार है। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि दूसरा पार्ट कब आएगा। आपको बता दें दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। मनोज वाजपेयी अभी अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्ट हैं। स्क्रिप्ट पर काम हो गया है। जनवरी 2021 तक रिलीज होने की संभावना हैं।

अन्य न्यूज़