मिथुन की गोद ली हुई बेटी हैं दिशानी, बच्ची को कूड़ेदान के पास छोड़ गए थे असली माता-पिता

Dishani Chakraborty
Instagram
निधि अविनाश । Jun 16 2022 5:59PM

जानकारी के लिए बता दें कि दिशानी मिथुन की अपनी बेटी नहीं है। मिथुन ने उन्हें गोद लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालों पहले दिशानी को उसके असली माता-पिता ने कचरे के ढेर में फेंक दिया था। यह खबर बंगाल के न्यूजपेपर में भी छपी थी।

डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है। मिथुन के 3 बेटे और 1 बेटी है। उनकी बेटी का नाम दिशानी है और वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि दिशानी मिथुन की अपनी बेटी नहीं है। मिथुन ने उन्हें गोद लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालों पहले दिशानी को उसके असली माता-पिता ने कचरे के ढेर में फेंक दिया था। यह खबर बंगाल के न्यूजपेपर में भी छपी थी।

इसे भी पढ़ें: चुरा के दिल मेरा गाने पर इन विदेशी डांसर्स ने मचाया धूम, शिल्पा शेट्टी ने लिखा- 'तुम लोगों ने सच में मेरा दिल चुरा लिया'

छपी खबर के मुताबिक, बच्ची कूड़े के ढेर में पड़ी थी लेकिन रोती हुई बच्ची को उठाने के लिए कोई तैयार नहीं था। लेकिन इस भीड़ में एक शख्स ने उसे कूड़े से उठा कर अपने घर ले गया था। यह खबर पढ़ने के बाद मिथुन ने उस व्यक्ति से संपर्क किया और बच्चे को गोद ले लिया। गोद ली गई बच्ची का नाम दिशानी रखा गया और मिथुन और उनकी पत्नी योगिता ने अपनी बेटी दिशानी को अपने तीन बेटों की तरह पाला। दिशानी को वो सारी सुख-सुविधाएँ प्रदान की गईं, जिनकी वह हकदार थी। बता दें कि मिथुन अपनी बेटी को बेटों से ज्यादा प्यार करते है।दिशानी ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। साथ ही वह एक अच्छी डांसर भी हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़