कृति सेनन ने साजिद और नाना पर लगे #MeToo आरोपों पर दिया बड़ा बयान

kriti-sanon-on-sajid-khan-and-nana-patekar
[email protected] । Feb 21 2019 5:49PM

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसके बाद नाना भी इस फिल्म से अलग हो गए और उनकी जगह अभिनेता राना दग्गूबाती ने ली।

मुंबई। अभिनेत्री कृति सेनोन का कहना है कि जब ‘हाउसफुल 4’ के निर्देशक साजिद खान और उनके सहयोगी कलाकार नाना पाटेकर पर ‘मी टू’ के आरोप लगे तो फिल्म की टीम ने बहुत तेजी से काम किया क्योंकि वह लोग नहीं चाहते थे कि इसका असर फिल्म पर पड़े। यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरने के बाद साजिद खान इस फिल्म से अलग हो गए और उनकी जगह लेखक फरहाद सामजी ने फिल्म का निर्देशन किया। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसके बाद नाना भी इस फिल्म से अलग हो गए और उनकी जगह अभिनेता राना दग्गूबाती ने ली।

इसे भी पढ़ें- पत्नी दीपिका पादुकोण को प्यार से ये कह कर बुलाते हैं रणवीर सिंह

कृति ने पीटीआई को बताया ‘‘फिल्म आधी ही बनी थी और अचानक ही सब कुछ हो गया। लेकिन निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कुछ अहम फैसले किये और बहुत ही बेहतर तरीके से स्थिति को संभाला। दो दिन से अधिक समय तक तो हमने लगातार शूटिंग की, काम रोका ही नहीं।’’

इसे भी पढ़ें- पाक एक्टर फवाद खान के बेबी को पोलिया दवा पिलाने गई टीम, पत्नी ने की बदतमीजी

उन्होंने बताया कि सभी कलाकारों... अक्षय कुमार, कृति खरबंदा, बॉबी दयोल, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े ने फिल्म पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित किया और इसका परिणाम एक बेहतरीन फिल्म के रूप में सामने आया। कृति ने बताया ‘‘तय समय से एक दिन पहले ही काम पूरा हो गया। फिल्म एक बार बनती है लेकिन हमेशा के लिए बनती है। हम चाहते थे कि फिल्म का निर्माण अच्छी तरह हो और अन्य बातों का इस पर असर न पड़े। यही हुआ भी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़