कम उम्र में ही बन गई थी ज्यादा जिम्मेदार, Malaika Arora ने बताया सिंगल मदर की परवरिश का असर

मशहूर टीवी हस्ती मलाइका अरोड़ा ने अपनी सिंगल मदर जॉयस पॉलीकार्प की परवरिश का गहरा असर बताया है। उन्होंने कहा कि मां की मेहनत ने उन्हें बचपन से ही बहुत जिम्मेदार बना दिया, जिससे वे कम उम्र में ही आत्मनिर्भर हो गईं और अपनी बहन अमृता अरोड़ा की देखभाल करने लगीं। यह उनकी मजबूत शख्सियत का राज है।
मशहूर टेलीविजन हस्ती मलाइका अरोडा ने हाल ही में अपने बचपन, अपनी बहन अमृता अरोडा और एक सिंगल मदर के रूप में अपनी मां जॉयस पॉलीकार्प की परवरिश के बारे में भावुक होकर बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां की मेहनत ने उन्हें बचपन से ही 'बहुत जिम्मेदार' बना दिया।
मलाइका ने अपनी मां की तारीफ करते हुए कहा कि जॉयस ने 'बहुत मेहनत की और यह सुनिश्चित किया कि हमें हर जरूरी चीज मिले।' उनके अनुसार, चाहे अच्छी शिक्षा हो, पौष्टिक भोजन हो या पहनने के लिए कपडे, उनकी मां ने कभी कोई कमी नहीं होने दी।
इसे भी पढ़ें: पुरानी टिप्पणी पर Mrunal Thakur ने बिपाशा बसु से मांगी माफी, Hina Khan ने की तारीफ
मैं अमृता की देखभाल करने वाली बन गई: मलाइका
मलाइका ने बताया, 'मेरी मां के काम करने की वजह से मैं ज्यादा जिम्मेदार बन गई। बहुत कम उम्र में ही मुझे लगा कि मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मुझे जिम्मेदार होना चाहिए।' उन्होंने बताया कि कैसे वह अपनी छोटी बहन अमृता अरोडा की देखभाल करने वाली व्यक्ति बन गईं और समय से पहले ही परिपक्व हो गईं।
इस जिम्मेदारी ने उनके व्यक्तित्व को बहुत प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने 17 साल की उम्र में कमाना शुरू किया, तो उनका पूरा ध्यान पैसे कमाने, उन्हें बचाने और सही जगह निवेश करने पर था। उन्होंने माना कि यह आदत उन्हें अपनी मां की परवरिश से मिली, क्योंकि सिंगल मदर के बच्चों में कुछ 'असुरक्षाओं' के साथ बडे होने का एहसास होता है।
इसे भी पढ़ें: War 2 review: Hrithik Roshan और Jr NTR l की स्टाइलिश एक्शन फिल्म, लेकिन कहानी भी कमज़ोर
मलाइका ने अपनी मां की सराहना करते हुए कहा कि जॉयस ने कभी उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने 'कभी नहीं कहा कि तुम ये नहीं कर सकते।' मलाइका के अनुसार, उनकी मां ने यह सब अकेले किया, मेहनत की और दोनों बहनों को पाला-पोसा।
अपनी जिम्मेदारी पर खुलकर बात करते हुए मलाइका ने कहा, 'मैं यह कहकर चुप नहीं रह सकती कि 'अरे मुझे काम नहीं करना।' वो आजादी तो है ही नहीं।' यह दर्शाता है कि कैसे उनकी परवरिश ने उन्हें एक मजबूत और आत्मनिर्भर महिला बनाया है।
अन्य न्यूज़













