शादी के 16 साल बाद अलग हुए मनिनि और मिहिर, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला

manini mishra mihir mishra
निधि अविनाश । Jul 8 2020 1:07PM

मानिनि ने बताया कि वह और मिहिर लगभग 6 महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे है। उन्होंने कहा कि हमने शादी निभाने की पूरी कोशिश की लेकिन नतीजा हमारे हाथ में नहीं था। मानिनि ने मिहिर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि मिहिर के साथ शादी के 16 साल काफी बेहतरीन रहे।

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल मानिनि डे और मिहिर मिश्रा शादी के 16 साल बाद अलग हो गए है। दोनों ने साल 2004 में शादी की थी। मानिनि ने बताया कि वह और मिहिर लगभग 6 महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे है। उन्होंने कहा कि हमने शादी निभाने की पूरी कोशिश की लेकिन नतीजा हमारे हाथ में नहीं था"। मानिनि ने मिहिर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि "मिहिर के साथ शादी के 16 साल काफी बेहतरीन रहे"।

बता दे कि इस वक्त मानिनि डे अपनी 21 साल की बेटी डैनूर के साथ मुंबई में रह रही है तो वहीं मिहिर अपने माता-पिता के साथ पुणे शिफ्ट हो गए है। हालांकि दोनों ने ऐसा फैसला क्यों लिया इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मानिनि ने मिडिया को अपने सेपरेशन का कारण बहुत ही पर्सनल बताया है और साथ ही मिडिया से उनके निजता का सम्मान करने की गुजारिश भी की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़