'कुर्ता कनेक्शन' पर भरत दाभोलकर का अनोखा किस्सा, धर्मेंद्र के कपड़े पहनकर बने स्टार

Dharmendra
Instagram
Renu Tiwari । Nov 26 2025 5:08PM

प्रसिद्ध विज्ञापन पेशेवर और अभिनेता भरत दाभोलकर ने बॉलीवुड आइकन धर्मेंद्र के साथ अपने ‘कुर्ता कनेक्शन’ को याद किया। मराठी रंगमंच और फिल्मों में भी काम कर चुके दाभोलकर ने धर्मेंद्र के साथ अपने जुड़ाव को याद करने करते हुए सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वह उनसे कभी नहीं मिले।

प्रसिद्ध विज्ञापन पेशेवर और अभिनेता भरत दाभोलकर ने बॉलीवुड आइकन धर्मेंद्र के साथ अपने ‘कुर्ता कनेक्शन’ को याद किया। मराठी रंगमंच और फिल्मों में भी काम कर चुके दाभोलकर ने धर्मेंद्र के साथ अपने जुड़ाव को याद करने करते हुए सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वह उनसे कभी नहीं मिले। दाभोलकर (56) ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘वर्षों पहले, प्रसिद्ध फोटोग्राफी निर्देशक सतीश भाटिया सर ने मुझे अपने मराठी टीवी धारावाहिक ‘घरो घारी’ में प्रतिभाशाली सविता प्रभुणे के साथ मुख्य भूमिका दी थी।’’

इसे भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर के भाई से पांच घंटे की पूछताछ! अंडरवर्ल्ड ड्रग्स केस में सिद्धांत कपूर का नाम, एक्शन में मुंबई पुलिस

दाभोलकर ने कहा, ‘‘एक रात, उन्होंने मुझे फ़ोन किया और कहा कि कल हम एक बेडरूम सीन शूट कर रहे हैं, इसलिए अपने ‘नाइटवियर’ साथ ले जाना। मैं अपना सफ़ेद कुर्ता और लुंगी साथ ले गया, लेकिन मुझे बताया गया कि सफ़ेद कुर्ता टीवी पर नहीं चलेगा, क्योंकि इससे तस्वीर धुंधली हो जाती है। दाभोलकर ने बताया कि ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम कर चुके और यूनिट के ‘कॉस्ट्यूम’ विभाग के प्रभारी भोसले दादा ने कहा कि उनकी पेटी में मुखर्जी की फिल्मों में धर्मेंद्र द्वारा पहने गए कुछ रंगीन कुर्ते हैं।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन, पीछे छोड़ी देओल परिवार की अनमोल सिनेमाई विरासत

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बड़े सम्मान के साथ धर्मेंद्र का कुर्ता दिया गया। वह बहुत ज़्यादा टाइट था।’’ दाभोलकर ने कहा, “जब मैंने भोंसले दादा को बताया, तो उन्होंने मुझे हैरानी के साथ देखा और मेरे निंदनीय बयान पर आश्चर्य जताते हुए कहा, ‘‘धरम जी का है, किसी को भी होना चाहिए।’’ दाभोलकर ने पोस्ट में लिखा, ‘‘धर्मेंद्र जी मैंने आपका कुर्ता पहना था, इसलिये हमारा एक-दूसरे से संबंध है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़