फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमण बने मिलेनियम सिटी मैराथन के ब्रांड दूत

अभिनेता और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमण को यहां एक दिसंबर को होने वाली मिलेनियम सिटी मैराथन के पांचवें सत्र का ब्रांड दूत बनाया गया है। एमसीएम और गुड़गांव नगर निगम मिलकर जल संरक्षण को बढावा देने के लिये इसका आयोजन करेंगे।
गुरूग्राम। अभिनेता और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमण को यहां एक दिसंबर को होने वाली मिलेनियम सिटी मैराथन के पांचवें सत्र का ब्रांड दूत बनाया गया है। एमसीएम और गुड़गांव नगर निगम मिलकर जल संरक्षण को बढावा देने के लिये इसका आयोजन करेंगे।
Fabulous support!! Thank you very much Sir :) #BeFearless #ReclaimTheNightRun @PinkathonIndia https://t.co/GDnVOgkB4L
— Milind Usha Soman (@milindrunning) August 18, 2019
सोमण ने कहा कि दौड़ना फिटनेस का सबसे अच्छा रूप है और मुझे इस मैराथन से जुड़कर काफी खुशी हो रही है। पहली बार इस मैराथन में बच्चों की दौड़ का वर्ग भी होगा जिसमें 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चे पांच किलोमीटर दौड़ेंगे। मैराथन की वेबसाइट पर 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा।
अन्य न्यूज़












