फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमण बने मिलेनियम सिटी मैराथन के ब्रांड दूत

milind-soman-named-ambassador-for-millennium-city-marathon
[email protected] । Aug 22 2019 4:03PM

अभिनेता और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमण को यहां एक दिसंबर को होने वाली मिलेनियम सिटी मैराथन के पांचवें सत्र का ब्रांड दूत बनाया गया है। एमसीएम और गुड़गांव नगर निगम मिलकर जल संरक्षण को बढावा देने के लिये इसका आयोजन करेंगे।

गुरूग्राम। अभिनेता और फिटनेस प्रमोटर मिलिंद सोमण को यहां एक दिसंबर को होने वाली मिलेनियम सिटी मैराथन के पांचवें सत्र का ब्रांड दूत बनाया गया है। एमसीएम और गुड़गांव नगर निगम मिलकर जल संरक्षण को बढावा देने के लिये इसका आयोजन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह का ड्रेसिंग सेंस डिजाइनरों ने नहीं बिगाड़ा, इस वजह से पहनते हैं अतरंगी कपड़े

सोमण ने कहा कि दौड़ना फिटनेस का सबसे अच्छा रूप है और मुझे इस मैराथन से जुड़कर काफी खुशी हो रही है। पहली बार इस मैराथन में बच्चों की दौड़ का वर्ग भी होगा जिसमें 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चे पांच किलोमीटर दौड़ेंगे। मैराथन की वेबसाइट पर 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़