मुंबई पुलिस ने अमिताभ को बधाई देते हुए उनके किरदार ‘इंस्पेक्टर विजय’ को किया याद
मुंबई पुलिस ने प्रकाश मेहरा की एक्शन फिल्म ‘जंजीर’ की एक फोटो भी साझा की। करीब एक दर्जन फ्लाप फिल्मों के बाद इस फिल्म ने उन्हें पहचान बनाने का मौका दिया।
मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ऐसे में मुंबई पुलिस ने अभिनेता को बधाई देते हुए उनके निभाए किरदार ‘इंस्पेक्टर विजय’ को याद किया।
Congratulations Inspector Vijay @SrBachchan on being selected for the #DadaSahebPhalke Award. We salute you for being the most evergreen, energetic and inspirational icon to generations. pic.twitter.com/mYp1JNdi7s
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 25, 2019
मुंबई पुलिस के अधिकारिक ट्वीट में कहा गया कि इंस्पेक्टर विजय अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने के लिए बधाई। सदाबहार,ऊर्जावान और पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक शख्सियत होने के लिए हम आपको सलाम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: यूं ही कोई नहीं बन जाता सदी का महानायक अमिताभ बच्चन
मुंबई पुलिस ने प्रकाश मेहरा की एक्शन फिल्म ‘जंजीर’ की एक फोटो भी साझा की। करीब एक दर्जन फ्लाप फिल्मों के बाद इस फिल्म ने उन्हें पहचान बनाने का मौका दिया।
इसे भी पढ़ें: सैफ अली खान के साथ फिल्म लाल कप्तान में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा
अमिताभ लगभग 50 वर्षों से फिल्म जगत में है और कम से कम 20 फिल्मों में उनका नाम ‘विजय’ है।इनमें हिट फिल्में ‘दीवार’,‘त्रिशूल’,‘काला पत्थर’ और ‘अग्निपथ’ शामिल हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए वर्ष 2018 का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार देने की मंगलवार को घोषणा की थी।
अन्य न्यूज़