Naseeruddin Shah Birthday: दमदार और अद्भुत रहा नसीरुद्दीन शाह का फिल्मी करियर, आज मना रहे 75वां जन्मदिन

Naseeruddin Shah Birthday
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

आज यानी की 20 जुलाई को नसीरुद्दीन शाह अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह अपने बेबाक अंदाज और उम्दा अभिनय के लिए जाने जाते हैं। नसीरुद्दीन एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके करियर का कैनवास काफी विस्तृत है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक अंदाज और उम्दा अभिनय के लिए जाने जाते हैं। नसीरुद्दीन एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके करियर का कैनवास काफी विस्तृत है। उन्होंने व्यवसायिक से लेकर आर्ट फिल्मों में काम किया है और बड़े पर्दे पर तरह-तरह के रोल किए हैं। हालांकि नसीर को बॉलीवुड में काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। वहीं धर्म के कारण उनको काफी ताने भी सुनने को मिले। आज यानी की 20 जुलाई को नसीरुद्दीन शाह अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 20 जुलाई 1950 का नसीरुद्दीन शाह का जन्म हुआ था। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के गुर सीखे थे। इसके बाद फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। साल 1982 में अभिनेता ने अभिनेत्री रत्ना पाठक से शादी की थी। नसीर और रत्ना तीन बच्चों इमाद शाह, हीबा शाह और विवान शाह के पेरेंट्स हैं।

करियर

वैसे तो नसीरुद्दीन ने अपने करियर में कई शानदार और बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वहीं अगर अभिनेता की कुछ चुनिंदा फिल्मों की बात करें, तो उसमें 'मासूम', 'आक्रोश', 'जाने भी दो यारों', 'निशांत', 'द्रोह काल', 'बाजार', 'पार', 'अर्द्ध सत्य', 'आघात', 'इकबाल', 'इजाजत', 'कथा', 'मंडी', 'जूनून', 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है', 'सरफरोश', 'मोहरा', 'परजानिया', 'इश्किया', 'द डर्टी पिक्चर' और 'ए वेडनेसडे' आदि शामिल हैं।

इसके अलावा अभिनेता ने एक्शन, रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है। नसीरुद्दीन ने अपने सभी किरदारों से अपने मंझे हुए अभिनय की छाप छोड़ी है। हर फिल्म में अभिनेता अलग-अलग मिजाज के रोल कर चुके हैं।

विवाद

अभिनेता नसीर के दिए बयान अक्सर विवाद का रूप ले लेते हैं। अभिनेता अक्सर कला, सामाजिक घटनाओं और राजनीति पर टिप्पणियां करते हैं। नसीरुद्दीन ने लव जिहाद के मुद्दे पर बयान दिया था। उन्होंने एक बार कहा था कि लोग दिलीप कुमार को याद रखेंगे, लेकिन अमिताभ बच्चन को भूल जाएंगे। वहीं उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि विराट न सिर्फ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, बल्कि वह दुनिया के सबसे खराब व्यवहार वाले खिलाड़ी भी हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़