किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे संजय दत्त

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि मैं किसी भी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहा। श्री जानकर मेरे प्रिय मित्र और भाई हैं और मैं विनम्रतापूर्वक उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिये शुभकामनाएं देता हूं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने महाराष्ट्र के मंत्री के उस दावे को सोमवार को खारिज कर दिया कि वह जल्द ही राजनीति में उतरेंगे। इससे पहले रविवार को पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री महादेव जानकर ने घोषणा की थी कि संजय 25 सितंबर को उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) में शामिल होंगे। दत्त ने मीडिया को दिये बयान में कहा, मैं किसी भी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहा। श्री जानकर मेरे प्रिय मित्र और भाई हैं और मैं विनम्रतापूर्वक उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिये शुभकामनाएं देता हूं। महाराष्ट्र में सत्तारूढ भाजपा की सहयोगी आरएसपी के संस्थापक जानकर ने कहा था कि वह पार्टी के विस्तार के लिये फिल्म उद्योग का सहारा लेने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के बॉयफ्रेंड की मौत
उन्होंने कहा था कि हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत अभिनेता संजय दत्त भी 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होने जा रहे हैं। संजय दत्त 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे, लेकिन अदालत द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वह पीछे हट गए थे।
पीवी सिंधू ने रचा इतिहास, पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो:
अन्य न्यूज़