‘कौन बनेगा कश्मीरी करोड़पति?’ देखने के लिए 8 बजे टीवी के सामने बैठ जाएये...

now-look-at-kaun-banega-crorepati-millionaires
[email protected] । Apr 30 2019 4:19PM

अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम की घोषणा के बाद से इसे स्थानीय लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। एक अधिकारी ने बताया ‘‘हमें 1.5 लाख से अधिक फोन कॉल मिले जिनमें से 1,200 को ऑडिशन के लिए चुना गया।

श्रीनगर। लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के कश्मीरी संस्करण की पहली कड़ी सोमवार को क्षेत्रीय भाषा में प्रसारित की गई। कार्यक्रम का कश्मीरी संस्करण डीडी कश्मीरी चैनल पर प्रचारित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ‘कुस नी कोशुर करोड़पाएत?’ का प्रसारण रात आठ बजे किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण छह जुलाई तक सप्ताहांत में रात को आठ से नौ बजे तक किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: देशभक्त अक्षय कुमार का वोट न देना लोगों को नहीं आया रास

अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम की घोषणा के बाद से इसे स्थानीय लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। एक अधिकारी ने बताया ‘‘हमें 1.5 लाख से अधिक फोन कॉल मिले जिनमें से 1,200 को ऑडिशन के लिए चुना गया। श्रीनगर, जम्मू और नयी दिल्ली में दो दो ऑडिशन हुए।’’

इसे भी पढ़ें: सक्षम लोगों को गाली देने समान है मेंटल है क्या, ये हैं किसका भविष्य?

शो की कई कड़ियों की शूटिंग नोएडा में हुई। इस कार्यक्रम की मेजबानी जाने माने अभिनेता, एंकर और हास्य कलाकार रईस मोहिउद्दीन कर रहे हैं। कार्यक्रम का निर्माण स्टूडियो एनएक्सटी कर रहा है जो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का निर्माण करता है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन एंकर होते हैं। अधिकारी ने बताया ‘‘इसका पैटर्न वही है लेकिन भाषा कश्मीरी है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़