पल्लवी जोशी की भतीजी ने डेब्यू वेब सीरीज में लगाया है बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का, देखकर लोगों का हुआ बुरा हाल

anuja joshi
instagram

पल्लवी की भतीजी ने अपनी पहली वेब सीरीज में ही ऐसे सींस दिए हैं कि इसने आश्रम वेब सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया। आपको बता दें कि पल्लवी जोशी की भतीजी का नाम अनुजा जोशी है। उन्होंने हेलो मिनी वेब सीरीज में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने फिल्मों और टीवी की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी पल्लवी ने अपने शानदार अभिनय शीला को दिल पर राज किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पल्लवी जोशी की भतीजी भी उन्हीं की तरह टैलेंटेड है।

पल्लवी की भतीजी ने अपनी पहली वेब सीरीज में ही ऐसे सींस दिए हैं कि इसने आश्रम वेब सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया। आपको बता दें कि पल्लवी जोशी की भतीजी का नाम अनुजा जोशी है। उन्होंने हेलो मिनी वेब सीरीज में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया है।


अनुजा जोशी ने अपनी पहली वेब सीरीज में जमकर बोल्ड सींस दिए हैं। इससे पहले अनुजा ब्रोकन बट ब्यूटीफुल वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। बता दे कि अनुजा पल्लवी जोशी के भाई अलंकार जोशी की बड़ी बेटी हैं। पल्लवी के भाई न्यूयॉर्क में बिजनेसमैन हैं।


अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले अनुजा मॉडलिंग करती थीं। अनुजा की परविश अमेरिका में ही हुई है। कुछ दिनों पहले ही अनुजा ने यूपी में एक्टर अंकुज राठी से शादी की। अनुजा ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन फोटोज में अनुजा काफी सुंदर लग रही थीं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़