PM मोदी की बयोपिक को क्यों भेजा गया EC का नोटिस, क्या फिल्म BJP का सपोर्ट कर रही है?

pm-notice-to-the-makers-of-narendra-modi
[email protected] । Mar 26 2019 12:04PM

फिल्म के विज्ञापन प्रकाशन को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि संबंधित पक्षों को जवाब देने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक के निर्माताओं के जवाब का इंतजार कर रहा है। यह बायोपिक पांच अप्रैल को रिलीज होनी है। निर्वाचन आयोग का मानना था कि फिल्म आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है। पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी के महेश ने फिल्म ‘‘पीएम नरेन्द्र मोदी’’ के विज्ञापन प्रकाशन के लिए प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और दो समाचार पत्रों को 20 मार्च को स्वत: नोटिस जारी किये थे।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की बायोपिक के संगीत को लेकर बढ़ा विवाद, शबाना आजमी ने किया ट्वीट

फिल्म के विज्ञापन प्रकाशन को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि संबंधित पक्षों को जवाब देने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की बायोपिक में जावेद अख्तर का पुराना गीत लिया है- प्रोड्यूसर संदीप सिंह

क्या भाजपा इस फिल्म को सपोर्ट कर रही है?

ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेलर रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में है। एक कार्यक्रम में फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह से पूछा गया कि क्या भारतीय जनता पार्टी इस फिल्म को सपोर्ट कर रही है? इसके जवाब में ओमंग कुमार ने कहा, "जब मैंने मैरी कॉम (फिल्म) लॉन्च की थी तो मुझे महाराष्ट्र के सीएम का समर्थन नहीं मिला था, मैंने फिल्म की लॉन्चिंग के लिए एक स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी को बुलाया था। मैंने सरबजीत बनाई और उसकी फिल्म को सम्मान मिला। यह फिल्म इतने बड़े ब्रांड के बारे में है कि मैं किसी को सम्मान के लिए नहीं बुला सकता, क्योंकि मैं सोचने पर मजबूर हो गया कि चीफ गेस्ट के तौर पर किसे बुलाऊं?"


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर- 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़