प्रियंका चोपड़ा ने कहा- मैं डाइटिंग नहीं करती

प्रियंका का कहना है कि वह ‘बेवॉच’ के अपने सह अभिनेताओं के साथ जिम में नहीं जातीं क्योंकि उनके लिए यह जरूरी नहीं है। 33 वर्षीय अभिनेत्री जैक एफरॉन, ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन और केली रोहरबाच के साथ ‘बेवॉच’ के रीमेक में काम कर रही हैं।

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह ‘बेवॉच’ के अपने सह अभिनेताओं के साथ जिम में नहीं जातीं क्योंकि उनके लिए यह जरूरी नहीं है। यूएस मैग्जीन की खबर के मुताबिक, 33 वर्षीय अभिनेत्री जैक एफरॉन, ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन और केली रोहरबाच के साथ ‘बेवॉच’ के रीमेक में काम कर रही हैं।

प्रियंका ने कहा, ‘‘वास्तव में मैं कसरत करने की बड़ी प्रशंसक नहीं हूं। मैं अनुवंशिक रूप से भारतीय जीन की भाग्यशाली हूं जहां मुझे प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है। हालांकि, केली रोरहबाच मुझे अपने साथ प्रशिक्षण के लिए समझाने की कोशिश कर रही हैं और हर सुबह जब मुझे अपने साथ ले जाने का प्रयास करती हैं। मुझे केवल पसंद है ‘ओह, मैं आधे धंटे और सो सकती थी?’’ भोजन प्रेमी अभिनेत्री ने कहा कि वह डाइटिंग नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह बुरा है। मैं जानती हूं।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘हम खुद को गंभीरता से नहीं लेते। हम बड़े अभिनेताओं के साथ एक भोज में शामिल होने जा रहे हैं.. (और) शूटिंग के बीच में हम समुद्र तट पर मस्ती करते हैं।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़