Hindu Killed In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू को फिर पीटकर मारा, ये है कहानी

Bangladesh
Social Media
अभिनय आकाश । Dec 26 2025 11:55AM

अमृत मंडल, जिसे स्थानीय लोग सम्राट के नाम से भी जानते थे, राजबारी के पांगशा क्षेत्र के होसेनडांगा गांव का निवासी था। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने द डेली स्टार को बताया कि वह कथित तौर पर एक आपराधिक गिरोह का सदस्य था और लंबे समय से जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल था।

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जानलेवा हिंसा का दौर जारी है। राजबारी जिले के हुसैनडांगा में आरोपियों ने हिंदू युवक अमृत मंडल (29) की पीट-पीट कर हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात अपने एक साथी के साथ बाइक से जा रहे से जा रहे अमृत को ग्रामीणों ने घात लगाकर पकड़ लिया। दोनों के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की। अमृत की गुरुवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसका साथी सलीम शेख गंभीर रूप से घायल है। ग्रामीणों का आरोप है कि अमृत और सलीम गांव के शहीदुल से वसूली के लिए आए थे। हल्ला मचने के बाद दोनों बाइक के भागने की कोशिश में थे।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में जबरन वसूली के आरोप में हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

बता दें कि एक हफ्ते में बांग्लादेश में हिंदू युवक की पीट-पीट कर हत्या की ये दूसरी वारदात है। 19 दिसंबर को मेमनसिंह में दंगाइयों की भीड़ ने ईश निंदा का आरोप लगाकर हिंदू दलित युवक दीपूचंद्र दास की पीट-पीट कर हत्या कर शव को पेड़ पर लटका कर जला दिया था।

अमृत ​​मंडल कौन था?

अमृत मंडल, जिसे स्थानीय लोग सम्राट के नाम से भी जानते थे, राजबारी के पांगशा क्षेत्र के होसेनडांगा गांव का निवासी था। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने द डेली स्टार को बताया कि वह कथित तौर पर एक आपराधिक गिरोह का सदस्य था और लंबे समय से जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या समेत कई मामले लंबित थे। बंगाली दैनिक प्रोथोम आलो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 वर्षीय अमृत मंडल ने कथित तौर पर अपने नाम से एक गिरोह बनाया था, जो पुलिस और कई स्थानीय निवासियों के अनुसार, इलाके में एक "आतंकवादी संगठन" के रूप में काम करता था और धमकाने, जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मोंडल के एक सहयोगी मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सलीम के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस का दावा... मृतक युवक इलाके में वसूली गैंग चलाता था

पुलिस का दावा है कि मृतक अमृत मंडल सम्राट के नाम से कुख्यात था। हुसैनडांगा के इलाके में वह 'सम्राट वाहिनी' वसूली गैंग भी चलाता था। अमृत पर मर्डर समेत दो आपराधिक मामले भी चल रहे थे। अमृत के भाई ओमियो का कहना है कि घरवालों ने उससे लगभग 10 साल पहले ही नाता तोड़ लिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़