'Dhurandhar' की जबरदस्त सक्सेस के बाद आई बुरी खबर, गल्फ देशों में बैन हुई रणवीर सिंह की फिल्म, धुरंधर का फैन हुआ पाकिस्तान

Ranveer Singh film Dhurandhar
Instagram

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को जहां एक तरफ खूब सराहना मिल रही है, वहीं दूसरी ओर यह कई विवादों में भी घिर गई है। हालात ऐसे हैं कि कुछ देशों में इस फिल्म पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके बावजूद पड़ोसी देश पाकिस्तान में धुरंधर ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली है। कुछ देशों में फिल्म को बैन किया गया है और मूवी रिलीज नहीं हुई है।

इन दिनों सिनेमाघरों में आदित्य घर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' सुर्खियों में लगातार बनी हुई। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को लेकर खूब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर धुरंधर को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। ऑडियंस के प्यार से यह मूवी सुपरहिट बन गई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, इस बीच फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर आई है कि जिसे सुनकर फिल्म को पसंद करने वाले लोग दुखी हो जाएंगे। दरअसल, धुरंधर को गल्फ देशों में बैन किया जा रहा है।

कहां और क्यों नहीं हो रही फिल्म रिलीज

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, साउदी अरेबिया और यूएई में रिलीज नहीं हुई है। ऐसा कहा जा रहा कि इस फिल्म को इसलिए रिलीज नहीं किया जा रहा है यहां क्योंकि यह एंटी पाकिस्तान फिल्म है। इसके अलावा ऐसी फिल्में वहां सक्सेसफुल नहीं हो रही है। गौरतलब है कि धुरंधर ने एक कोशिश की, लेकिन इन सभी देशों ने फिल्म की थीम को अप्रूव नहीं किया है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर ने ओवरसीज 4 दिन में 44.08 करोड़ कमाई की है और यदि गल्फ देश में भी यह मूवी रिलीज होती तो फिल्म और अच्छी कमाई करती।

धुरंधर का फैन हुआ पाकिस्तान

कराची के टैक्स वकील और राइटर सादिक सुलेमान ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आदित्य धर की तारीफ की और कहा, " मैं सबसे ज्यादा तारीफ डायरेक्टर आदित्य धर और पूरी रिसर्च टीम को देता हूं। कराची की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना परफेक्शन से कम नहीं है। जो बात सबसे ज्यादा दिल को छू गई, वह थी पुराने शहर के इलाकों, खासकर ल्यारी के आस-पास के इलाकों का रीक्रिएशन। सेटिंग के अलावा, किरदारों को दिखाना बहुत असली लगा। जहां अक्षय खन्ना बेरहम रहमान डकैत के रूप में जबरदस्त हैं, वहीं मुझे चौधरी असलम के रूप में संजय दत्त की परफॉर्मेंस एकदम सही लगी। 2010 में पुलिस में एक दोस्त के पिता के जरिए मेरी असली चौधरी असलम से थोड़ी मुलाकात हुई थी। मैंने 2010 के बाद इस जरूरी केस की सभी हियरिंग और केस डिटेल्स देखी हैं।"

भारत में धुरंधर का कमाल

इस दौरान भारत में धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने गुरुवार को भी 27 करोड़ रुपए कमाए है जिसके बाद मूवी ने अब तक 7 दिनों में टोटल 207 करोड़ की कमाई की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़