Saif Ali Khan Birthday: वर्सटाइल एक्टर बन बॉलीवुड में छाए अभिनेता सैफ अली खान, आज मना रहे 55वां जन्मदिन

बॉलीवुड में अभिनेता सैफ अली खान की अभिनय जर्नी काफी अलग किस्म की रही है। आज यानी की 16 अगस्त को अभिनेता सैफ अली खान अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। सैफ अली खान रोमांटिक हीरो के तौर पर इंडस्ट्री में आए।
बॉलीवुड में अभिनेता सैफ अली खान की अभिनय जर्नी काफी अलग किस्म की रही है। आज यानी की 16 अगस्त को अभिनेता सैफ अली खान अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। सैफ अली खान रोमांटिक हीरो के तौर पर इंडस्ट्री में आए। फिर सपोर्टिंग रोल्स में फैंस का दिल जीतने की कोशिश की। हालांकि पिछले कुछ सालों में सैफ अली खान निगेटिव या विलेन के रोल में धाक जमा चुके हैं। अभिनेता ने हर जॉनर की फिल्मों में अभिनय के रंग दिखा चुके हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता सैफ अली खान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
दिल्ली में 16 अगस्त 1970 को सैफ अली खान का जन्म हुआ था। उनके परिवार का रिश्ता फिल्म इंडस्ट्री के साथ पहले से था। क्योंकि सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर अपने समय की फेमस एक्ट्रेस रहीं और उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी एक नवाब और मशहूर क्रिकेटर थे।
शादी
सैफ अली खान ने पहली शादी अभिनेती अमृता सिंह से की थी। सैफ और अमृता के दो बच्चा सारा अली खान और इब्राहिम खान हैं। वहीं अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की। करीना और सैफ के भी दो बेटे तैमूर और जेह हैं।
फिल्मी सफर
साल 1993 में फिल्म 'परंपरा' से सैफ अली खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था। अभिनेता को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिर रोमांटिक हीरो के रूप में वह फिल्म 'आशिक आवारा' में दिखे। लेकिन इस फिल्म में वह दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला सके। सफलता न मिलने पर सैफ अली खान सपोर्टिंग रोल में दिखाई देने लगे। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' की। इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की।
इसके बाद अभिनेता 'हम साथ साथ हैं', 'क्या कहना', 'कच्चे धागे', 'कल हो न हो' और 'दिल चाहता है' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रोल में दिखें। वहीं सैफ फिल्म 'परिणीता' और 'हम तुम' जैसी रोमांटिक फिल्मों का भी हिस्सा रहे।
निगेटिव रोल में छाए अभिनेता
साल 2004 में सैफ अली खान फिल्म 'एक हसीना थी' में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने ग्रे शेड रोल किया था। इसके बाद साल 2006 में फिल्म 'ओमकारा' में सैफ अली खान के किरदार लगड़ा त्यागी के निगेटिव रोल में दिखाई दिए। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि क्रिटिक्स ने भी उनको सराहा। फिर 'रेस' में भी सैफ ग्रे शेड में दिखे। इसके बाद सैफ अली खान ने फिल्म 'देवरा', 'ताण्हा जी' और 'आदिपुरुष' में भी निगेटिव किरदार में दिखाई दिए।
अन्य न्यूज़












