‘अजहर’ से संगीता को नहीं हैं कोई परेशानी: इमरान हाशमी

[email protected] । Apr 29 2016 6:14PM

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया है कि अभिनेत्री संगीता बिजलानी उनकी फिल्म ‘अजहर’ में उनके चरित्र चित्रण से खुश नहीं है।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया है कि अभिनेत्री संगीता बिजलानी उनकी फिल्म ‘अजहर’ में उनके चरित्र चित्रण से खुश नहीं है। निर्देशक टोनी डिसूजा की यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरद्दीन की बायोपिक है। ऐसी खबरें आ रही थी कि जिस तरीके से फिल्म बनाई गई है उससे संगीता खुश नहीं हैं– क्योंकि यह फिल्म उन्हें उस समय की याद दिलाती है जब उन्होंने पूर्व क्रिकेटर से शादी की थी।

इमरान ने कहा, ''यह पूरी तरह गलत खबर है। बल्कि अजहर भाई इस बात को लेकर चिंतित थे। संगीता ने इसको लेकर मीडिया में कोई भी बयान नहीं दिया है लेकिन फिर भी कई समाचारपत्रों में इस तरह की खबरें छप रही हैं।’’ फिल्म में संगीता बिजलानी का किरदार नरगिस फाखरी निभा रही हैं। संगीता और अजहर 2010 में अलग हो गए थे। ‘अजहर’ में अभिनेत्री प्राची देसाई और लारा दत्ता की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। फिल्म 13 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़