फार्महाउस में खेती-बाड़ी कर रहे हैं सलमान खान,ट्रैक्टर से खेत की जुताई का शेयर किया वीडियो

gg
रेनू तिवारी । Jul 20 2020 12:26PM

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रक्टर से खेत की जुताई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है पहले सलमान खान ने ट्रक्टर को खेत में चलाया है और जुताई की फिर बाद में सलमान खान ट्रक्टर के पीछे-पीछे खेत में चलते नजर आये।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपना लॉकडाउन का सारा वक्त पनवेल वाले फार्महाउस में बिताया हैं। सलमान खान ही एक ऐसे अभितेना है जो पूरे लॉकडाउन काफी एक्टिव दिखाई दिए फिर चाहे वो गरिबों की मदद करने में हो या लगातार फार्महाउस से गाने रिलाज करने की में... सलमान खान ने अपने आपको काफी व्यस्त रखा। देश में अनलॉक हो चुका है लेकिन लग रहा है सलमान खान को पनवेल से लॉकडाउन के दौरान काफी लगाव हो गया है वह वहां से अपने घर अभी नहीं आये हैं। 

इसे भी पढ़ें: बाहुबली के साथ नजर आएंगी पद्मावती! नाग अश्विन ने अनाउंस की मेगा बजट फिल्‍म

सलमान खान इन दिनों फार्महाउस में खेती बाड़ी कर रहे हैं जिसकी तस्वीरे वह सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सलमान खन ने कीचड़ में सने हुए एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि किसानों का सम्मान करो। अब सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है पहले सलमान खान ने ट्रैक्टर को खेत में चलाया है और जुताई की फिर बाद में सलमान खान ट्रैक्टर के पीछे-पीछे खेत में चलते नजर आये। 

सलमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। इससे पहले सलमान खान की गर्लफ्रेंड ने भी खेत में धान के बीज बोते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर की थी। यूलियां वंतूर भी लॉकडाउन से ही सलमान खान के साथ उनके साथ फार्महाउस में ही हैं। सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियों में भी रहे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सलमान खान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़