फिल्मी अंदाज में Salman Khan के भांजे Ayan Agnihotri ने किया प्रपोज, खान परिवार की बहु बनेंगी टीना रिजवानी

सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खान परिवार की होने वाली बहू टीना रिजवानी कॉर्पोरेट जगत से हैं, जो कम्युनिकेशन लीडर के तौर पर काम करती हैं।
सलमान खान के भांजे अयान अग्रिहोत्री ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी से सगाई कर ली है। अयान ने टीना के साथ प्रपोजल फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर गॉसिप का अड्डा बन गया। अयान के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। ऐसे में सभी जानना चाहते है कि आखिर सलमान के परिवार की बहू है कौन?
कौन है टीना रिझवानी?
आपको बता दें कि टीना रिझवानी लाइमलाइट से दूर रहती है, भले ही पब्लिक फिगर नहीं हैं, वह कॉर्पोरेट स्पेस से आती हैं। मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि टीना कम्यूनिकेशन्स में काम करती हैं और ब्लू एडवाइजरी से असोसिएट हैं जहां उनका कम्यूनिकेशन्स में लीडरशिप रोल हैं। जानकारी के मुताबिक, टीना साल 2024 में इस कंपनी से जुड़ी थीं। टीना को बिजनेस मैनजमेंट और मार्केटिंग में 10 साल हो गए हैं।
अयान का फिल्मी प्रपोजल
टीना और अयान काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा, अपनी गर्लफ्रेंड को 2025 में छोड़ दिया। फोटोज में आप देख सकते है कि अयान ने इस प्रपोजल को कितना खास रखा था। उन्होंने पूल को गुलाब के फूलों से सजाया था और काफी फायरवर्क्स भी किए थे।
अयान का फिल्मी करियर
बता दें कि, अयान ने बतौर सिंगर अपना ऑफिशियल डेब्यू यूनिवर्सल लॉ सिंगल से किया। उन्हें गानों से प्यार हैं। अयान बहुत मेहनत करते हैं और अपने गानों के जरिए काफी एक्सपैरिमेंट करते हैं। उन्होंने अपना स्टेज नेम अग्नि रखा है।
सलमान के साथ किया काम
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि सलमान ने पहले विशाल मिश्रा के कंपोज़ किए हुए गाने 'यू आर माइन' में अयान के साथ काम किया था। रैप वाले हिस्से अयान ने गाए थे। उन्होंने अपना सिंगल 'यूनिवर्सल लॉज' भी रिलीज किया है और वह अपने EP पर भी काम कर रहे हैं।












