अगले साल ईद पर सलमान की ‘किक 2’ नहीं होगी रिलीज, जानिए वजह

salman-s-kick-2-will-not-be-released-on-eid-next-year-know-the-reason
[email protected] । Sep 1 2019 5:28PM

अफवाहों पर विराम लगाते हुए फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने स्पष्ट किया है कि सलमान खान की 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म किक का बहुप्रतीक्षित सीक्वेल ‘‘किक 2’’ अगले साल ईद पर रिलीज नहीं होगा। दरअसल सलमान के एक ट्वीट, जो उनकी इस फिल्म के प्रसिद्ध डॉयलोगों में एक है, ‘‘इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल में आता हूं..और ईद पर भी’’ से अटकलें लगने लगी थी कि ‘किक 2’ अगले साल ईद के दौरान सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

मुम्बई। अफवाहों पर विराम लगाते हुए फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने स्पष्ट किया है कि सलमान खान की 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म किक का बहुप्रतीक्षित सीक्वेल ‘‘किक 2’’ अगले साल ईद पर रिलीज नहीं होगा। दरअसल सलमान के एक ट्वीट, जो उनकी इस फिल्म के प्रसिद्ध डॉयलोगों में एक है, ‘‘इतना मत सोचना मेरे बारे में, दिल में आता हूं..और ईद पर भी’’ से अटकलें लगने लगी थी कि ‘किक 2’ अगले साल ईद के दौरान सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

इसे भी पढ़ें: मुंबई मसाला: पाक एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट पर लगाया चोरी का इल्जाम, जानिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें

जब ‘किक 2’ के बारे में पूछा गया तो नाडियाडवाला ने कहा, ‘‘हम इसे लिख रहे हैं। यह ईद पर नहीं आ रही है। (ईद पर सीक्वेल के रिलीज होने की) खबर इसलिए आयी क्योंकि मैं उनके घर पर गया था, उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कितना तैयार हूं। मैंने उनसे कहा कि मैंने एक खाका तैयार कर लिया है और मुझे इसे फिर से लिखने, ड्राफ्ट और संवाद लिखने में चार से छह महीने लगेंगे। मैं ईद तक पटकथा के साथ तैयार हो जाऊंगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: ऐसी फिल्मों में काम करते समय सोनम कपूर को आता हैं मजा!

इससे पहले, सलमान की एक अन्य फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ईद पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन यह फिल्म ठंडे बस्ते में डाल दी गयी है। फिल्मकार संजय लीला भंसाली यह फिल्म बनाने वाले थे। सलमान की अगली फिल्म ‘दबंग 3’ है, जो 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़