मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त ही जमतेः शाहरुख खान

[email protected] । Mar 18 2017 2:59PM
शाहरूख का कहना है कि वह ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’’ में संजय से बेहतरीन अदाकारी नहीं कर सकते थे। निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने संजय से पहले, मुन्नाभाई का किरदार निभाने के लिए शाहरूख को प्रस्ताव दिया था।

मुंबई। सुपरस्टार शाहरूख खान का कहना है कि वह ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’’ में संजय दत्त से बेहतरीन अदाकारी नहीं कर सकते थे। निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने संजय दत्त से पहले, मुन्नाभाई का किरदार निभाने के लिए शाहरूख को प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इसे नामंजूर कर दिया था।इस फैसले पर किसी तरह का पछतावा होने की बात पूछने पर ‘किंग खा्रन ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि फिल्म अभिनेता की किस्मत के अनुसार मिलती है। मुझे नहीं लगता कि मैं संजय दत्त से से बेहतर अदाकारी कर पाता। मेरी राय में, उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है। ’’

शाहरूख शुक्रवार शाम अपनी मां के नाम पर बनाए गए ‘बोन मेरो ट्रांसप्लांट और बर्थिंग सेंटर’ के उद्घाटन पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने में सिनेमा की भूमिका के बारे में पूछने पर शाहरूख ने कहा ‘‘भारतीय सिनेमा में डॉक्टर को भगवान के तौर पर पेश किया जाता है। आज युवा फिल्म निर्माता स्वास्थ्य और बीमारियों के बारे में संदेश तथा जानकारी देने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़