अपनी उम्र के मुताबिक किरदार करना चाहता हूंः संजय दत्त

Sanjay Dutt: Want to play roles around my age
[email protected] । Sep 23 2017 10:51AM

बॉलीवुड में जहां अधिकतर अभिनेता बड़े पर्दे पर अपनी वास्तविक उम्र से कम उम्र के किरदार निभा रहे हैं वहीं संजय दत्त का कहना है कि वह बड़े पर्दे पर अपनी उम्र के मुताबिक ही किरदार करना चाहते हैं।

मुंबई। बॉलीवुड में जहां अधिकतर अभिनेता बड़े पर्दे पर अपनी वास्तविक उम्र से कम उम्र के किरदार निभा रहे हैं वहीं संजय दत्त का कहना है कि वह बड़े पर्दे पर अपनी उम्र के मुताबिक ही किरदार करना चाहते हैं। जेल की सजा काटने के बाद फिल्म ‘भूमि’ से बडे़ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ‘पीके’ के अभिनेता फिल्म में अदिति राव हैदरी के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। संजय दत्त अभी करीब आठ से नौ फिल्मों पर काम कर रहे हैं जिनमें ‘मुन्नाभाई’ सीरिज की एक फिल्म के अलावा ‘साहेब बिवी और गैंगस्टर 3’, ‘मलंग’, ‘शिद्दत’, ‘मार्को भाऊ’, ‘तोरबाज’ और निशिकांत कामथ की एक फिल्म शामिल है।

संजय ने कहा, ‘‘मैं अपनी उम्र के मुताबिक पटकथाओं पर काम कर रहा हूं, जो मैं करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा स्लॉट या शैली है जिसपर भारत में काम नहीं किया जाता। मैं वह करना चाहता हूं।’’ अभिनेता ने कहा, ‘‘जब मैं जेल में था उस दौरान मेरे सोचने के तरीके में काफी बदलाव आया, मैंने अपनी दाड़ी को सफेद होते देखा है। अब में पेड़ के ईद गिर्द या कॉलेज परिसर में नाच नहीं सकता। मैं अपनी उम्र के मुताबिक किरदार करना चाहता हूं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़