Sardaar Ji 3 Trailer | पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir के साथ Diljit Dosanjh को काम करना पड़ा भारी, चारों तरफ हो रही है सिंगर की किरकिरी

Diljit Dosanjh
Instagram Diljit Dosanjh
रेनू तिवारी । Jun 23 2025 2:43PM

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म ‘सरदार जी 3’ शुरू से ही चर्चा में थी। इसमें दिलजीत और नीरू एक साथ नज़र आएंगे और इसके अलावा इस बात की प्रबल खबरें थीं कि इस फिल्म से पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर अपना पॉलीवुड डेब्यू करेंगी।

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म ‘सरदार जी 3’ शुरू से ही चर्चा में थी। इसमें दिलजीत और नीरू एक साथ नज़र आएंगे और इसके अलावा इस बात की प्रबल खबरें थीं कि इस फिल्म से पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर अपना पॉलीवुड डेब्यू करेंगी। पहले, हानिया के फिल्म का हिस्सा होने के बारे में सभी ने चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर ने इस बात को साफ़ कर दिया है, वह फिल्म की प्रमुख महिलाओं में से एक हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्कानियों ने फिर से किया Adnan Sami को भारत का नागरिक बनने पर ट्रोल, सिंगर ने कहा- ढीठ एक्स लवर्स है वो...

फिल्म को प्रशंसकों और सिनेमा संगठनों की ओर से कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। निर्माताओं द्वारा भारत में रिलीज न किए जाने के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इंडिया टुडे को एक्सक्लूसिव तौर पर बताया कि वे दिलजीत दोसांझ और फिल्म के निर्माताओं को भारत में प्रतिबंधित करने के लिए आधिकारिक निर्देश जारी करने की योजना बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा पर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज, आदिवासी समुदाय पर टिप्पणी का आरोप

यह फिल्म पंजाबी हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी सरदार जी का तीसरा भाग है, जिसका निर्देशन अमर हुंदल ने किया है। फिल्म को गुनबीर सिंह सिद्धू और मनमोर्ड सिद्धू की व्हाइट हिल स्टूडियोज और स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है। दिलजीत ने रविवार रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया। अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म, जो पहले दुनिया भर में रिलीज होने वाली थी, अब 27 जून को केवल विदेशों में ही रिलीज होगी।

कैप्शन में लिखा है, सरदार जी 3 केवल विदेश में 27 जून को रिलीज हो रही है। इसके बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार के चयन को लेकर नाराजगी जताई। एक यूज़र ने लिखा— “बायकॉट,” तो दूसरे ने टिप्पणी की— “दिलजीत दोसांझ गद्दार है।” यह विवाद अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुआ है, जिसमें 26 आम नागरिकों की जान गई थी।

22 अप्रैल को हुए इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में एक बार फिर तनाव देखा गया है। आंतकी हमले के बाद भारत में हानिया आमिर, फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर, आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान समेत पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है। फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भी भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली थी। यह फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

All the updates here:

अन्य न्यूज़