यूडली फिल्म्स के साथ फिल्म निर्माण में उतरी सारेगामा

Saregama gets into film production with Yoodlee Films
[email protected] । Jul 19 2017 5:59PM

संगीत कंपनी सारेगामा ने यूडली फिल्म्स के जरिए फिल्म निर्माण क्षेत्र में कदम रखा है और वह युवा, विश्व सिनेमा प्रेमी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए हर महीने एक फिल्म जारी करेगी।

नयी दिल्ली। संगीत कंपनी सारेगामा ने यूडली फिल्म्स के जरिए फिल्म निर्माण क्षेत्र में कदम रखा है और वह युवा, विश्व सिनेमा प्रेमी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए हर महीने एक फिल्म जारी करेगी। सारेगामा के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने बताया कि कंपनी पांच फिल्मों के साथ पहले ही तैयार है। इनमें से बृज मोहन अमर रहे एक सितंबर को पर्दे पर आ रही है। उन्होंने कहा कि 2015 में एक सर्वेक्षण में कंपनी ने पाया कि एक बड़ा बाजार है जिसका दोहन अभी नहीं किया गया है। इसी के आधार पर कंपनी ने 5000 गानों का एक ढांचा ‘कारवां’ व यूडली खड़ी की गई।

मेहरा ने बातचीत में युवाओं में टोरेंट जैसे मंचों की लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि इस वर्ग में एक विशेष तरह के विश्व सिनेमा भूख दिखती है जिसे पूरा करने की कोशिश यूडली के जरिए की जाएगी। इस तरह की फिल्मों में वा​स्तविक कहानियों को आधार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी की इस पहल में स्टार के बजाय कलाकार को वरीयता दी जाएगी और शूटिंग वास्तविक जगहों पर करने की कोशिश की जाएगी। कंपनी नि​र्भीक फिल्म निर्माण की थीम लेकर चलेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़