शबाना आजमी कोरोना वायरस से संक्रमित, इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट

shabana azmi

शबाना आजमी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। शबाना आजमी करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी अभिनय कर रहे हैं।

मुंबई। जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और इस समय पृथक-वास में हैं। 71 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मैं आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हूं। मैंने स्वयं को घर में पृथक-वास में रखा है और मैं, मेरे निकट संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड जांच कराने का अनुरोध करती हूं।’’

इसे भी पढ़ें: 'हिंदुस्तानी भाऊ' को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, शिकायत में लागाये गये गंभीर आरोप

शबाना आजमी करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी अभिनय कर रहे हैं। इसके अलावा शबाना आजमी पैरामाउंट प्लस की सीरीज ‘हालो’ में भी दिखाई देंगी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बताया कि मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 960 नए मामले सामने आए तथा 11 और संक्रमितों की मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़