अपने घटते वजन को लेकर चर्चा में हैं भारती सिंह, शमिता शेट्टी ने की तारीफ

हाल ही में भारती बिग बॉस ओटीटी में पहुंची जहां उन्होंने जमकर धमाल मचाया। हालांकि इस दौरान भी भारती सिंह के घटते हुए वजन को लेकर चर्चा हुई। बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने भारती के घटे हुए वजन की खूब तारीफ की।
शमिता शेट्टी ने भारती सिंह के घटे हुए वजन की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे तुम पर गर्व है। आपको बता दें कि भारती सिंह ने 15 किलो वजन कम किया है। पहले उनका वजन 91 किलो था लेकिन अब वह 76 किलो की हो गई हैं। द कपिल शर्मा शो में हाल में नीतू सिंह ने भी भारती के सिंह के घटते वजन की खूब प्रशंसा की थी। भारती सिंह ने भी हाल ही में अपनी इस जर्नी को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि मैं अब बहुत हल्का महसूस कर रही हूं। वह खुद भी अपने आपको देखकर चौंक रही हैं।
भारती सिंह ने कहा कि अब मेरी सांस नहीं चढ़ती। अब मैं बहुत हल्का हल्का महसूस करती हूं। मैं इस समय इंटरमिटेंट फास्टिंग फॉलो कर रही हूं। उन्होंने कहा कि अब मेरे शुगर और अस्थमा भी कंट्रोल में हैं।
अन्य न्यूज़












