अभिषेक बच्चन अभिनीत शूजित सरकार की अगली फिल्म का नाम आई वांट टू टॉक

Abhishek Bachchan
ANI

बच्चन आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘घूमर’ में नजर आए थे। वहीं कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए सरकार ने आखिरी बार 2021 में आई फिल्म ‘सरदार उधम’ का निर्देशन किया था।

अभिषेक बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म के नाम की घोषणा बुधवार को की। निर्माण कंपनी ‘राइजिंग सन फिल्म्स’ और ‘किनो वर्क्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म का नाम ‘आई वांट टू टॉक’ होगा। इसके निर्देशक शूजित सरकार हैं।

फिल्म अब 22 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी, जबकि पहले यह 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म के नाम की घोषणा की और लिखा, ‘‘ हम सभी एक ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसे बातें करना पसंद है। यह एक ऐसे ही व्यक्ति की कहानी है जो हमेशा जीवन के उज्ज्वल पहलू को देखता है...भले ही जीवन में उसके सामने कोई भी चुनौती क्यों न आए...’’

बच्चन आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘घूमर’ में नजर आए थे। वहीं कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए सरकार ने आखिरी बार 2021 में आई फिल्म ‘सरदार उधम’ का निर्देशन किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़