श्रद्धा ने कहा- ‘रॉक ऑन 2’ में सभी गाने मैं गाउंगी

मुंबई। ‘आशिकी-2’, ‘हैदर’ और ‘एबीसीडी-2’ में अपनी गायकी का हुनर दिखा चुकीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में सभी पाश्र्वगीत वह खुद गाएंगी। सत्ताईस वर्षीय अभिनेत्री कपूर, म्यूजिक ड्रामा फिल्म ‘रॉक ऑन’ के दूसरे संस्करण में शामिल हुई हैं जिसमें फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई और पूरब कोहली अभिनय करेंगे। ये सभी मूल फिल्म में शामिल थे। ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ चैटिंग में श्रद्धा से पूछा गया कि क्या वह ‘रॉक ऑन 2’ में कोई गाना गा रही हैं, इस पर ‘एक विलेन’ स्टार ने कहा, ''हां, मैं सभी गाने गाउंगी।’’
इस फिल्म का निर्देशन शुजात सौदागर कर रहे हैं। इस अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह भावी परियोजनाओं में अभिनेता रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हैं। श्रद्धा रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ की हिरोइन होंगी। उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि लोगों को बागी पसंद आएगी। हमने इस पर काफी मेहनत की है।’’
अन्य न्यूज़