लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में ऋचा चढ्ढा को विशेष उपलब्धि पुरस्कार

Special Achievement Award for Richa Chadha at the London Indian Film Festival
[email protected] । Jun 24 2018 11:32AM

ऋचा चढ्ढा को निर्माता तबरेज नूरानी की फिल्म “लव सोनिया” में उनके प्रदर्शन के लिए लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मुंबई। ऋचा चढ्ढा को निर्माता तबरेज नूरानी की फिल्म “लव सोनिया” में उनके प्रदर्शन के लिए लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऋचा लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए फिलहाल लंदन में हैं जहां “ लव सोनिया ” का प्रीमियर रखा गया था। फिल्म को प्रसिद्द लीसेस्टर स्क्वायर में दर्शकों के सामने रखा गया और उसे बेहद जोरदार प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में ऋचा के अलावा अनुपम खेर, राजकुमार राव, मनोज वाजपेयी और साईं तमहंकर भी हैं। 

ऋचा ने एक बयान में कहा, “ये उम्मीद से बिलकुल परे था। फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से मैं अभिभूत हूं और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां लंदन में लोगों ने मेरे काम को जाना और सराहा। यह एक विनम्र अनुभव था।” वह बहुत जल्द “शकीला’’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं और साथ ही वह अमेजन प्राइम्स ऑरिजनल सीरिज “इंसाइड एज” के दूसरे सीजन के लिए भी काम शुरू करेंगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़