राखी पर छलका सुशांत की बहन का दर्द, याद करते हुए लिखा- तुम हमेशा हमारे गौरव थे और रहोगे

sushant

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बचपन की कई तस्वीरों की कोलाज को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें दिवंगत अभिनेता को चारों तरफ उनकी चार बहनें घेरे हुये हैं और उन्हें राखी बांध रही हैं।

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर अपने दिवंगत भाई को याद करते हुये कहा कि वह हमेशा अपनी बहन के लिये खास रहेंगे। श्वेता ने सुशांत के बचपन की कई तस्वीरों की कोलाज को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें दिवंगत अभिनेता को चारों तरफ उनकी चार बहनें घेरे हुये हैं और उन्हें राखी बांध रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई पहुंचे पटना SP सिटी को क्वारनटीन करने पर बोले नीतीश- जो हुआ, सही नहीं हुआ

फोटो कोलाज पर उन्होंने लिखा, रक्षा बंधन की शुभकामनायें मेरे बच्चे। हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। तुम हमेशा हमारे गौरव थे, हो और रहोगे। रक्षा बंधन की शुभकामनायें सुशांत। श्वेता ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुशांत के लिये न्याय की अपील की थी, जिनका 14 जून को निधन हो गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़