अब हॉलीवुड फिल्म में बॉलीवुड डांस का तड़का लगाएंगी दीपिका पादुकोण

Spoiler alert: xXx 4 will have Deepika Padukone in a Bollywood song
[email protected] । May 30 2018 6:06PM

दीपीका पादुकोण के फैंस के लिए अच्छी खबर। दीपिका पादुकोण ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज के निर्देशक डी जे कारुसो साथ एक बॉलीवुड स्टाइल डांस नंबर करने जा रहे हैं।

 लॉस एंजिलिस । दीपीका पादुकोण के फैंस के लिए अच्छी खबर। दीपिका पादुकोण ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज के निर्देशक डी जे कारुसो साथ एक बॉलीवुड स्टाइल डांस नंबर करने जा रहे हैं। कारुसो ने पिछले साल ही  दीपिका के  ट्रिपल एक्स सीरिज के आने वाली फिल्म में होने की पुष्टि कर दी थी। कारुसो ने ट्वीट किया ,  मैं ‘ट्रिपल एक्स 4’ का अंत एक बॉलीवुड डांस नंबर के साथ करना चाहता हूं। निश्चित तौर से इसमें दीपिका होंगी। लुंगी डांस ? कुछ नया ?  यह दीपिका की दूसरी हॉलीवुड फिल्म होगी। उन्होंने ‘ ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज ’ से ही अपने हॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़