श्रीराजपूत करणी सेना ने फिल्म पद्मावती पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की

Srirajput Karani army demands complete ban on film Padmavati

विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का पैसा लगने का दावा करते हुए श्रीराजपूत करणी सेना ने फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है।

जयपुर।  विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का पैसा लगने का दावा करते हुए श्रीराजपूत करणी सेना ने फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है। सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि भारत बंद के आह्वान को वापस ले लिया गया है, क्योंकि फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। कालवी ने  बताया कि हम फिल्म पर पूरी तरह प्रतिबंध चाहते हैं। फिल्म की रिलीज की तारीख अब एक दिसंबर के बजाय आगे बढ़ा दी गयी है, इसलिए हमने भारत बंद को वापस ले लिया है। फिल्म रिलीज होने की नयी तारीख की घोषणा के बाद हम फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि फिल्म में दाऊद इब्राहिम का पैसा लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष को मुझे जान से मारने की धमकी भरे तीन फोन कॉल विदेश से आये थे। उनमें से एक फोन कराची से आया था जो यह दर्शाता है कि फिल्म में दाऊद का पैसा निवेश हुआ है। कालवी ने कहा कि कुछ पत्रकारों के लिये फिल्म निर्माता द्वारा प्री स्क्रीनिंग को लेकर सेंसर बोर्ड भी नाराज है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़