किंग खान को बॉलीवुड में पूरे हुए 29 साल, एक्टर ने फैंस के लिए लिखा प्यार भरा मैसेज

SRK

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर 55 वर्षीय अभिनेता 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने से पहले टेलीविजन धारावाहिक ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में नजर आए थे।

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान ने हिंदी सिनेमा जगत में शुक्रवार को 29 साल पूरे किए और अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर सवाल-जवाब में अभिनेता ने कहा कि वह फिलहाल अपनी जिंदगी में ‘‘फिर से उठ खड़े होने’’ के दौर में हैं। बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर 55 वर्षीय अभिनेता 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने से पहले टेलीविजन धारावाहिक ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में नजर आए थे। उसके बाद से अब तक अभिनेता ने ‘चमत्कार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘देवदास’ , ‘स्वदेश’,‘कल हो ना हो’, ‘चक दे इंडिया’, ‘मैं हूं ना’, ‘माई नेम इज़ खान’ , ‘जीरो’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें उनके अभिनय के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली।

इसे भी पढ़ें: जिम्मी शेरगिल की फिल्म ’कॉलर बम’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जुलाई में होगी रिलीज

हालांकि, खान 2018 में आई निर्देशक आनंद एल राय की रोमांटिक ड्रामा फिल्म “जीरो” के बाद से बड़े पर्दे से बाहर हैं। फिल्म जगत में अपने 29 साल का जश्न मनाने के लिए ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ सवाल-जवाब सत्र में अभिनेता से जब पूछा गया कि वह फिलहाल जिंदगी के किस मोड़ पर हैं तो उन्होंने इसका साधारण सा जवाब दिया, “दोबारा उठ खड़े होने के”... फिल्मों में अपने समय को “अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ 30 वर्ष” बताते हुए खान ने कहा कि वह भविष्य में सिने प्रेमियों को और कहानियों की सौगात देने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हर दिन ज्यादा मेहनत करें। काम करना ही प्रेरणा है।” शाहरूख ने फिलहाल यश राज फिल्म्स की एक्शन-थ्रिलर की शूटिंग शुरू की है, जिसका नाम ‘पठान’ बताया जा रहा है और खबरों के मुताबिक एक सोशल कॉमेडी ड्रामा के लिए फिल्मकार राजकुमार हिरानी के साथ और दक्षिण के फिल्म निर्देशक अतली के साथ उनकी बातचीत चल रही है।

इसे भी पढ़ें: शबाना आजमी हुईं ऑनलाइन ठगी का शिकार, ट्वीट कर दी जानकारी

प्रशंसक अभिनेता की अगली फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, खान ने कहा कि फिल्म रिलीज के लिए ठीक से योजना बनाने की समझदारी दिखानी होगी। खान कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से पहले से ‘पठान’ की शूटिंग कर रहे थे और निर्माण के करीबी सूत्र के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं। सुपरस्टार सलमान खान भी फिल्म में केमियो करेंगे। इससे पहले सुबह खान ने अपने प्रशंसकों का प्यार तथा समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ करीब 30 साल में आपसे मिले प्यार से अभिभूत हूं। अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी इस उम्मीद के साथ लगा दी कि आपका मनोरंजन कर सकूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़