सलमान और बहन अलविरा के खिलाफ जारी हुआ समन, जानिए क्या है पूरा मामला

salman and alvira

दरअसल चंडीगढ़ में एक व्यापारी ने बीइंग ह्यूमन के कई अधिकारियों, अलविरा और सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान के कंपनियों के अधिकारियों और उनकी बहन को समन भेज जवाब तलब करने के लिए कहा है।

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान और उनकी बड़ी बहन अलविरा एक मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल सलमान और उनक बहन अलविरा पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है और इस मामले में दोनों को समन भी जारी कर दिया गया है। दरअसल चंडीगढ़ में एक व्यापारी ने बीइंग ह्यूमन के कई अधिकारियों, अलविरा और सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान के कंपनियों के अधिकारियों और उनकी बहन को समन भेज जवाब तलब करने के लिए कहा है। 

इसे भी पढ़ें: इन दिनों क्या कर रही हैं फराह नाज, साल 2005 में शादी के बाद हो गई थीं गायब 

करोड़ों रुपए की लागत से खुलवाया था शोरुम

चंडीगढ़ के व्यापारी अरुण गुप्ता ने कहा बीईंग ह्यूमन ने चंडीगढ़ में उनसे करोड़ों रुपए की लागत से शोरुम खुलवाया और फिर उसके बाद कंपनी का माल भी भेजा। साथ ही कंपनी की वेबसाइट भी लंबे समय से बंद पड़ी है। व्यापारी ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। व्यापारी अरुण गुप्ता ने कहा कि उनका कंपनी के साथ लिखित एग्रीमेंट भी है। साथ ही उन्होंने पुलिस में इस मामले में सलमान का बिग बॉस का वीडियो भी दिया। इस वीडियो में सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने चंड़ीगढ़ में बीईंग ह्यूमन जूलरी का एक शोरुम खोला है।

3 करोड़ रुपए व्यापारी ने किए थे निवेश

उन्होंने व्यापारी के परिवार के साथ सलमान की कई फोटोज भी दिखाई और कहा कि सलमान के भरोसे पर ही 3 करोड़ रुपए बिजनेस में निवेश किए थे। साल 2018 में यह शोरुम खोला जाना था और इसके उद्घाटन के लिए भी सलमान को खुद आना था। 

इसे भी पढ़ें: दिलीप कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई 

10 दिन में जवाब देने को कहा गया

उन्होंने आगे बताया कि सलमान व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाए थे लेकिन उन्होंने अपनी जीजा आयुष को भेजा था। अरुण गुप्ता का आरोप है कि जिस कंपनी के पास बीईंग ह्यूमन की फ्रेंचाइजी है, उसने अपने तमाम दफ्तर और सभी चीजें बंद कर रखी हैं। उन्होंने बताया कि जबकि उनसे कहा गया था कि उन्हें कंपनी जूलरी मुहैया कराई जाएगी। अब इस मामले में पुलिस ने सलमान, अलविरा समेत कंपनी के अधिकारियों को भी 10 दिन में जवाब देने को कहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़